Logo
Steve Smith Video: स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने अपनी टीम सिडनी सिक्सर्स को जीत दिलाई।

Steve Smith: ऑस्ट्रेलियाई बैटर स्टीव स्मिथ ने बिग बैश लीग में धमाकेदार पारी खेली। उन्होंने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। स्मिथ ने 31 गेंदों में 2 छक्के और 3 चौके लगाकर 52 रन ठोके। उनकी बल्लेबाजी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने एडिलेड स्ट्राइकर्स को 3 विकेट से हरा दिया। 

एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए। स्ट्राइकर्स के लिए ओली पॉप ने 57 और एलेक्स रॉस ने 47 रनों की पारी खेली। सिक्सर्स की तरफ से गेंदबाजी में टॉड मर्फी और जैक एडवर्ड्स ने दो-दो विकेट हासिल किए। 

इसके जवाब में सिडनी सिक्सर्स ने 1 गेंद शेष रहते 7 विकेट खोकर टारगेट को चेज कर लिया। इसमें स्टीव स्मिथ के 167 से अधिक के स्ट्राइक रेट से 52 रन ठोके। इसके अलावा लाचलन शॉ 32 और बेन द्वाराहुइस ने 30 रन बनाए। स्मिथ को‘प्लेयर ऑफ द’ मैच भी चुना गया। 
 
बिग बैश लीग में स्टीव स्मिथ लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने शतक भी लगाया था। शनिवार को उन्होंने पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 64 गेंदों में नाबाद 121 रन ठोके थे, जिसमें 10 चौके और 7 छक्के जड़े थे। स्मिथ ने भारत के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2 शतक ठोके थे। अब वह फॉर्म में लौट रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी उपयोगी बल्लेबाज साबित हो सकते हैं।   

 

5379487