Logo
मशहूर प्लेबैक श्रेया सिंगर घोषाल ने कोलकाता में अपना आगामी कॉन्सर्ट स्थगित कर दिया है। उन्होंने कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए जघन्य रेप-मर्डर मामले के बाद ये कदम उठाया है।

Shreya Ghoshal Consert: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। कोलकाता में इस मामले को लेकर लोग लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों को सख्त सजा की मांग कर रहे हैं।

इस जघन्य कांड पर फिल्म इंडस्ट्री से भी कड़ी प्रतिक्रिया सामने आई है। आलिया भट्ट, जॉन अब्राहम, करीना, प्रियंका चोपड़ा समेत कई कलाकारों ने इस घटना पर दुख जताया है। वहीं, अब मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल इस घटना से इतनी सहम गई हैं कि उन्होंने अपने कोलकाता में होने वाले शो को स्थगित कर दिया है।

कोलकाता कांड से आहत हुईं श्रेया
श्रेया घोषाल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी दी है कि व कोलकाता में होने वाले अपने आगामी कॉन्सर्ट में परफॉर्म नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि वह कोलकाता में रेप-मर्डर के मामले से आहत हैं और एक महिला होने के नाते, डॉक्टर के साथ हुई क्रूरता के बारे में सोचना उनके लिए अकल्पनीय है। शनिवार को उन्होंने पोस्ट में बताया कि कोलकाता में 14 सितंबर को होने वाले शो को अक्टूबर के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है।

उन्होंने एक्स पर जारी पोस्ट में कहा- ‘मैं इस घिनौने अपराध से बुरी तरह आहत हूं। एक महिला के तौर पर इस अपराध ने मुझे झकझोर कर रख दिया है। दुखी दिल और गुस्से के साथ मैं और मेरे प्रमोटर्स सितंबर में आयोजित होने वाले मेरे कॉन्सर्ट को पोस्टपोन करना चाहते हैं। 14 सितंबर को आयोजित होने वाला कॉन्सर्ट अब अक्टूबर में होगा’ हालांकि पोस्ट में नई तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन ये अक्टूबर में ही किसी तारीख पर आयोजिक होगा।

श्रेया ने पोस्ट में इस क्रूरता के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज उठाने को कहा है। साथ ही देश और दुनिया में महिला सुरक्षा को लेकर स्टैंड लेने की बात कही। 

5379487