Shahrukh Khan movie KING: साल 2023 में 'पठान' और 'जवान' जैसी फिल्मों से मास लेवल की परफॉर्मेंस देने वाले शाहरुख खान अब अपनी अगली फिल्म 'किंग' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आने वाली हैं और बाप-बेटी की ये जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर साथ देखी जाएगी। पिछले दिनों खबरें थीं कि इस फिल्म को कहानी और बदला जैसी फिल्में बनाने वाली निर्देशक सुजॉय घोष डायरेक्ट करेंगे। लेकिन अब खबरे हैं कि सुजॉय घोष नहीं बल्कि सिद्धार्थ आनंद 'किंग' का डायरेक्शन करेंगे।

मार्च 2025 में शुरू होगी शूटिंग
एक्शन परफॉर्मेंस के बाद एक बार फिर शाहरुख के फैंस स्क्रीन पर उनकी प्रेजेंस के इंतजार में हैं। इसी बीच किंग से वह वापसी करेंगे। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म की तैयारी का काम पिछले छह महीने से चल रहा है और मार्च 2025 में इसकी शूटिंग शुरू होगी। इसके लिए 6 से 7 महीने का शूटिंग शेड्यूल फिक्स किया गया है। इसका डायरेक्शन पठान बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद करेंगे। वहीं सुजॉय घोष कथित तौर पर सिद्धार्थ, सुरेश नायर और सागर पंड्या के साथ मिलकर फिल्म की कहानी लिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- King: 'किंग' में शाहरुख खान और सुहना के रोल का हुआ खुलासा, इस किरदार में नजर आएगी बाप-बेटी की जोड़ी

एक्शन से भरपूर इस जबरदस्त ड्रामा फिल्म की तैयारी पिछले 6 महीनों से चल रही है और सिद्धार्थ आनंद और उनकी टीम ने दुनियाभर में कई लोकेशन्स की रेकी कर इंटरनेशनल लेवल के स्टंट डायरेक्टर्स के साथ मिलकर शानदार एक्शन सीक्वेंस भी डिजाइन किए हैं। खबर है कि 2025 में ये फ्लोर पर आएगी और साल 2026 में 'किंग' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

'किंग' की कास्ट
रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख के अपोजिट लीड कास्ट करने के लिए 'एक ए-लिस्ट एक्ट्रेस से बातचीत चल रही है', जिसकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। वहीं अब्बास टायरवाला किंग के डायलॉग राइटर हैं। फिल्म में शाहरुख और सुहाना खान के अलावा अभिषेक बच्चन भी नजर आएंगे। इसका प्रोडक्शन शाहरुखा-गौरी की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के तहत होगा।