Logo
Sikandar box office collection day 8: अभिनेता सलमान खान का ईद का जादू इस साल नाकाम होता दिख रहा है। 30 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'सिकंदर' के 8दिनों के कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं।

Sikandar Box Office Collection Day 8: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'सिकंदर' इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जो 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हालांकि ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म को शुरुआती 3 दिनों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला लेकिन वीकेंड तक आते-आते फिल्म का दम निकलता दिख रहा है। हालांकि धीरे ही सही, लेकिन फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। 

इस बिग बजट फिल्म को रिलीज का एक हफ्ता बीत गया है लेकिन जिस तरह सलमान खान की फिल्मों से उम्मीदें रहती हैं, सिकंदर को वैसा रिस्पॉन्स नहीं मिला। ऐसे में फिल्म धीरे-धीरे फ्लॉप होने की कगार पर पहुंच रही है। जानिए एक हफ्ते में बॉक्स ऑफिस पर कैसी रही सिकंदर की कमाई।

फिल्म के 8 दिनों के कमाई आंकड़े सामने आ चुके हैं। वहीं सेकेंड मंडे टेस्ट में भी इसने लो बजट की अपने नाम किया। 

  • सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ओपनिंग डे पर ‘सिकंदर’ ने 26 करोड़  का कलेक्शन किया। 
  • इसने पहले वीकेंड तक आते-आते इसने 90 करोड़ से अधिक की कमाई की।
  • सैकनिल्क के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के 8वें दिन 4.50 करोड़ कमाए जिसके साथ ही अब फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल कलेक्शन 102.25 करोड़ रुपए हो गया है।

ये भी पढ़ें- Sikandar Day 3 Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया 'सिकंदर' का जादू, तीसरे दिन आई भारी गिरावट

दुनियाभर में कैसी रही सिकंदर की कमाई?
वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो सिकंदर का पहले हफ्ते दुनियाभर में अच्छा प्रदर्शन रहा है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 200 करोड़ क्लब की ओर बढ़ रही है। सिकंदर के प्रोडक्शन हाउस नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा शेयर किए गए अपडेट के अनुसार, फिल्म ने सात दिनों में दुनियाभर में 187.84 करोड़ रुपये की कमाई की है।

एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित सिकंदर एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसमें सलमान खान, रश्मिका मंदाना, सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

 

ch ad
5379487