Sunil Pal Missing News: कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल के अचानक लापता होने की खबर ने सभी को हैरत में डाल दिया था। 3 दिसंबर को उनकी पत्नी ने पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई जिसके बाद पुलिस ने उनके बारे में पता लगाया और वह 4 दिसंबर को अपने घर लौट आए थे। कॉमेडियन की पत्नी ने खुलासा किया था कि उनका किडनैप हुआ था। अब सुनील पाल ने अपने साथ हुए अपहरण की एक-एक कड़ी के बार में खुलासा किया है।
कैसे हुई थी सुनील पाल की किडनैपिंग
सुनील पाल ने बताया है कि उनकी एक इवेंट के नाम पर किडनैपिंग हुई थी। अपहरणकर्ताओं ने उनसे 20 लाख रुपए की फिरौती मांगी थी। बॉलीवुड शादीज़ डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कॉमेडियन ने बताया कि 2 दिसंबर को उन्हें हरिद्वार में एक शो में परफॉर्म करने के लिए बुक किया गया था। उन्हें लगा कि ये उनका रुटीन बुकिंग होगी लेकिन ये किडनैपिंग निकली।
ये भी पढ़ें- Sunil Pal Missing: सुनील पाल हुए थे किडनैप! 24 घंटे से लापता कॉमेडियन के घर लौटने पर पत्नी का खुलासा
'चेहरे पर पट्टी बांधकर ले गए...'
सुनील पाल ने कहा- "2 दिसंबर को मुझे एक शो के लिए जाना था... जब मैं पहुंचा तो वो किडनैपिंग थी। वे लोग मेरे चेहरे पर पट्टी बांधकर मुझे कहीं लेकर गए। शुरुआत में तो कुछ पता नहीं लगा लेकिन आगे चलकर उन्होंने आंखों में पट्टी बांध दी और एक घंटे बाद बताया कि कि मुझे किडनैप कर लिया है। वो लोग मुझसे बोले कि हमें कुछ नहीं चाहिए बस हमें पैसे देदो हम आपको छोड़ देंगे।"
साढ़े सात लाख रुपए किए ट्रांसफर
कॉमेडियन ने बताया कि किडनैपर्स ने उनसे 20 लाख की फिरौती मांगी थी। उन्होंने कहा- "उन्होंने मुझसे 20 लाख रुपए मांगे... मुझे समझ आ गया था कि ये बहुत खतरनाक लोग हैं और मुझे जाने नहीं देंगे। बाद में 10 लाख रुपए देने की बात कही। मैंने जैसे तैसे 7.5 लाख रुपए ट्रांसफर कराए। उन्होंने मेरी फैमिली और दोस्तों के नंबर ले लिए। पैसे ट्रांसफर कराने के बाद उन्होंने 6:30 बजे मुझे छोड़ा।" उन्होंने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उन्हें मेरठ रोड पर गाजियाबाद मेट्रो स्टेशन के पास छोड़ा था और वापस फ्लाइट से लौटने के लिए 20 हजार रुपए वापस दे दिए।
सुनील पाल ने बताया कि किडनैपर्स ने उनकी आंखों में पट्टी बांधे रखी और जब तक वे चले नहीं गए तब तक उन्हें खोलने को नहीं कहा। इसके बाद वह दिल्ली से मुंबई की फ्लाइट पकड़ी और 11.55 की फ्लाइट से मुंबई आ गए।