Logo
हाल ही में एक फैशन शो के दौरान सुनीता आहूजा अपने बेटे के साथ शामिल हुई थीं। इस दौरान जब पैप्स ने उनसे गोविंदा के बारे में सवाल किया तो उनकी वाइफ का रिएक्शन हैरान कर देने वाला था।

Sunita Ahuja-Govinda: सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। कपल की तलाक की अफवाहें उड़ने के बाद फैंस को राहत की सांस तब आई जब सुनीता आहूजा ने इन रूमर्स का खंडन कर दिया। लेकिन हाल ही में एक इवेंट के दौरान जब सुनीता से उनके पति व स्टार गोविंदा के बारे में पूछा गया तो उनका रिएक्शन बहुत अजीब था जिसे देख उनका बेटा भी हैरान हो गया।

सुनीता आहूजा का रिएक्शन हो रहा वायरल
दरअसल गोविंदा की बेटी टीना आहूजा और यशवर्धन हाल ही में मुंबई में एक फैशन इवेंट में शामिल हुए थे। यहां टीना ने रैंप पर वॉक किया और जिनके सपोर्ट करने के लिए सुनीता और बेटे यशवर्धन भी फैशन इवेंट का हिस्सा बने और दोनों ने स्टेज पर पोज भी दिए। इस दौरान पैप्स ने सुनीता से गोविंदा के हाल-चाल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने मुंह बंद कर लिया और जवाब से कतराती दिखीं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें- Govinda: 'गोविंदा से कोई माई का लाल अलग करके दिखाए' तलाक की अफवाहों के बीच सुनीता आहूजा का Video Viral

वहीं इवेंट के बाहर आते वक्त जब एक पैपराजी ने दोबारा उनसे पूछा कि  "गोविंदा सर कहां पर हैं?" तो उनका नाम सुनते ही सुनीता अजीब सा मुंह बना लिया और सवाल को इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गईं। ये देख उनका बेटा यशवर्धन भी हैरान रह गया। इस वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने पर फैंस अब दोनों के बीच रिश्ते में खटास आने के कयास लगा रहे हैं। 

इस साल की शुरुआत में गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें सामने आई थीं। एक इंटरव्यू में सुनीता ने खुलासा किया था कि वह अपने बचचो के साथ अलग घर में रहती हैं और गोविंदा अलग घर में रहते हैं। इसके बाद तलाक की रूमर्स को और हवा मिल गई थी। हालांकि बाद में सुनीता आहूजा ने इन अफवाहों को बेबुनियाद बताया था। 

5379487