Logo
Test movie review: आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टेस्ट' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म को देख दर्शकों ने क्या कहा, आइए जानते हैं।

Test movie review: आर माधवन, सिद्धार्थ और नयनतारा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टेस्ट' आज 4 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। फिल्म एस. शशिकांत के निर्देशन में बनकर तैयार हुई है, जिसमें आर माधवन खलनायक की जबरदस्त भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्म को सोशल मीडिया पर शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

फिल्म शुक्रवार 4 अप्रैल को ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ की गई। जिसकी जानकारी नेटफ्लिक्स ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। पोस्ट के कैप्शन में लिखा- हीरो का झूठ, खलनायक का सच, कुछ भी सिर्फ काला या सफ़ेद नहीं होता। 'टेस्ट' देखें, जो अब तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में सिर्फ़ नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

फिल्म देख क्या बोले दर्शक  
सोशल मीडिया पर फिल्म जबरदस्त धमाल मचा रही है। वहीं फिल्म को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं शेयर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- कुछ फिल्मों में, अभिनय ही है जो आपका ध्यान खींचता है और यही बात 'टेस्ट' को देखने लायक बनाती है। नयनतारा, सिद्धार्थ और खास तौर पर आर माधवन के शानदार अभिनय ने असमान और खींची हुई पटकथा को और बेहतर बना दिया है।

वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- यह फिल्म पारिवारिक भावनाओं से भरपूर एक खेल आधारित ड्रामा है। फर्स्ट हाफ धीमा, खराब पटकथा और BGM। फिल्म सिर्फ़ मैडी और नयन के लिए देखने लायक है।

वहीं अन्य यूजर्स ने नयनतारा की तारीफ करते हुए लिखा- नयनतारा का अभिनय फ़िल्म का मुख्य आकर्षण है और 'टेस्ट' की दुनिया में सबसे भरोसेमंद किरदार है। नेटफ्लिक्स पर 'टेस्ट' देखें।

ये भी पढ़ें- Kesari 2 का Trailer रिलीज: जलियांवाला बाग कांड की अनकही कहानी पर अक्षय कुमार-आर माधवन की होगी टक्कर

क्या है फिल्म की कहानी  
यह फिल्म एक थ्रिलर ड्रामा है जो तीन किरदारों के ईर्द-गिर्द घूमती है। जिसमें सिद्धार्थ अर्जुन (क्रिकेटर) की भूमिका में नजर आ रहे हैं। वहीं नयनतारा फिल्म में एक टीचर और आर माधवन की पत्नी के किरदार में नजर आईं। नयनतारा उसी स्कूल में पढ़ाती है जिसमें अर्जुन का बेटा पढ़ता है। लेकिन कहानी तब शुरू होती है जब कुमुदा (नयनतारा) अपने पति सरवनन (माधवन) से बच्चे के लिए जिद करती है। बता दें कि फिल्म निर्माताओं ने फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज किया है।

ch ad
5379487