Jhansi Car accident: उत्तर प्रदेश के झांसी में मंगलवार को हुए भीषण हादसे में 3 दोस्तों की मौत हो गई। गाड़ी चला रहे युवक की शादी होने वाली थी। यह लोग बरीक्षा करके लौट रहे थे। बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौरा चौराहा पर यह एक्सीडेंट मंगलवार शाम 6.30 बजे हुआ है।
पुलिस ने बताया कि चिरगांव निवासी प्रद्युम्न सेन अपने साथी करन और प्रद्युम्न यादव के साथ बरीक्षा कार्यक्रम में शामिल होने ललितपुर गया था। शाम करीब 6.30 बजे तीनों लोग डिजायर (UP-16 AN 6253) से लौट रहे थे, तभी बबीना के बडोरा चौराहा के पास उनकी कार अनियंत्रति होकर ट्रक से टकरा गई।
जेसीबी की मदद से निकलवाए शव
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे बेहद बीभत्स था। टक्कर इतनी तेज थी कि पूरी कार ट्रक के नीचे समा गई और उसमें सवार तीनों दोस्तों की मौके पर मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन मृतकों को बाहर नहीं निकाल पाई। बाद में जेसीबी की मदद से कार बाहर निकलवाई और मृतकों के शव झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: भोपाल से प्रयागराज जाने वाली कई ट्रेनें निरस्त, परेशानी से बचने इस नंबर पर करें कॉल
हादसे का वीडियो सामने आया
कार एक्सीडेंट का CCTV वीडियो सामने आया है। इसमें कार बस को ओवरटेक करते दिख रही है। इस दौरान रास्ते में अचानक कुत्ता सामने आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में कार अनियंत्रित हो गई और वहां खड़े ट्रक से भिड़ी गई।
यह भी पढ़ें: मऊरानीपुर थाने में इंस्पेक्टर ने युवक को जड़े ताबड़तोड़ थप्पड़, वीडियो वायरल हुआ तो सस्पेंड
शादी से पहले हो गई मौत
झांसी जिले के सियागांव निवासी करन विश्वकर्मा (23) की शादी ललितपुर की दीक्षा के साथ तय हुई थी। मंगलवार को बरीक्षा का कार्यक्रम था। करन इसके लिए दोस्त प्रद्युम्न सेन और प्रद्युम्न यादव सहित अन्य परिजनों के साथ ललितपुर गया था। लौटते समय एक्सीडेंट हो गया। हादसे के वक्त करन ही कार चला रहा था। करन टूर एंड ट्रेवल बिजनेस करता था।