Logo
Aashiqui 3: फिल्म आशिकी 3 में अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ तृप्ति डिमरी को कास्ट किया गया है, पर अब खबरें हैं कि तृप्ति इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। जानिए क्या है वजह।

Aashiqui 3: इस समय बॉलीवुड में सीक्वल फिल्मों का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है। कई फिल्मों के सीक्वल के बाद अब 'आशिकी 2' का सीक्वल यानी 'आशिकी 3' भी बनने जा रही है। इस फिल्म में अभिनेता कार्तिक आर्यन नजर आने वाले हैं जिसे अनुराग बसु डायरेक्ट करेंगे। वहीं तृप्ति डिमरी बतौर लीड इसमें कास्ट की गई थीं। शूटिंग भी इस साल शुरू होने वाली थी लेकिन इससे पहले ही इस पर ग्रहण लग गया है। खबर है कि तृप्ति का पत्ता फिल्म से कट गया है।

आशिकी 3 का हिस्सा नहीं होंगी तृप्ति
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, तृप्ति डिमरी अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। वो फिल्म से बाहर हो गई हैं। रिपोर्ट्स में एक करीबी सूत्र के मुताबिक, तृप्ति इस रोमांटिक फिल्म में काम करने करना थीं, लेकिन अब वह फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी। वहीं आशिकी 3 को अनिश्चित काल के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है, क्योंकि ये फिल्म पहले से अपने टाइटल को लेकर कुछ विवादों से गुजर रही है।

ये भी पढ़ें- 'पुष्पा 2' एक्टर फहाद फासिल करेंगे बॉलीवुड डेब्यू!: इम्तियाज अली की फिल्म में तृप्ति डिमरी संग जमेगी जोड़ी

वहीं कुछ रिपोर्ट्स का ये कहना है कि 'आशिकी 3' के लिए मेकर्स को किसी ऐसी एक्ट्रेस की तलाश है जो चहरे से मासूम दिखती हो स्क्रीन पर इनोसेंस झलक सके। लेकिन तृप्ति ने हालिया जो फिल्में की हैं उनमें उनका लुक पूरी तरह से बोल्ड रहा है। जिसका एक ये कारण भी है कि 'आशिकी 3' के लिए जो कैरेक्टर की मांग है, तृप्ति उसमें फिट नहीं बैठती हैं। बता दें 2023 की फिल्म एनिमल में अपने बोल्ड किरदार से तृप्ति सुर्खियों में आई थीं। वहीं बैड न्यूज में भी उनका ऐसा ही अंदाज देखा गया था।

हालांकि मेकर्स की ओर से इस बारे में कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म फिलहाल ठंडे बस्ते में है। अब इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस कौन होंगी फिलहाल इसका इंतजार करना होगा। 

5379487