Logo
Urfi Javed Helicopter Dress : उर्फी जावेद ने इस बार अपने फैशन एक्सपेरिमेंट को एक नया मोड़ दिया और ब्लू कलर की एक यूनिक ड्रेस पहनी, जिसमें छोटा पंखा लगा हुआ था।

Urfi Javed Helicopter Dress : उर्फी जावेद अपने अनोखे आउटफिट्स को लेकर लगातार सुर्खियों में बनी रहती हैं और इस बार भी उन्होंने कुछ ऐसा पहन लिया कि इंटरनेट पर धमाल मचने लगा। उर्फी ने ब्लू कलर की ‘पंखे वाली ड्रेस’ पहनकर सबको हैरान कर दिया। उनकी यह ड्रेस न सिर्फ हटकर थी बल्कि बेहद क्रिएटिव भी दिख रही थी। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस के साथ-साथ ट्रोल करने वाले भी इस लुक पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 

बता दें, उर्फी जावेद ने इस बार अपने फैशन एक्सपेरिमेंट को एक नया मोड़ दिया और ब्लू कलर की एक यूनिक ड्रेस पहनी, जिसमें छोटा पंखा लगा हुआ था। यह एक ऐसा आउटफिट था जिसे देखकर कोई भी चौंक सकता है। यह पहली बार नहीं है जब उर्फी ने इस तरह के अतरंगी कपड़े पहने हो। इससे पहले भी वह सेफ्टी पिन, बोरी, ट्रांसपेरेंट प्लास्टिक और फूलों जैसी चीजों से बनी ड्रेसेस में नजर आ चुकी हैं। 

इसे भी पढ़े : उर्फी जावेद ने बनाया एग ड्रेस: एक्ट्रेस का 'अंडो वाला' लुक देख फैंस हुए हैरान, कहा- 'बाहर मत निकलना ऑमलेट बन जाएगा'

इंटरनेट पर छाया उर्फी का नया लुक

उर्फी जावेद का यह नया अंदाज सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। उनके इस लुक को कुछ लोगों ने क्रिएटिव बताया तो कुछ ने इसे ट्रोल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। एक यूजर ने कमेंट किया, "उर्फी का स्टाइल वाकई सबसे अलग है, कोई और ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता!" वहीं, एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, "गर्मी में यह ड्रेस काम आएगी, अब एयर कंडीशनर की जरूरत नहीं पड़ेगी!"

उर्फी जावेद की ‘पंखे वाली ड्रेस’ ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह फैशन के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उनकी इस क्रिएटिविटी की तारीफ करने वाले भी हैं और आलोचना करने वाले भी, लेकिन उर्फी को इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता। वह अपने स्टाइल और यूनिक फैशन सेंस के साथ आगे बढ़ रही हैं। 

5379487