Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करते समय आपने अक्सर नेटवर्क संबंधी परेशानी का सामना किया होगा। कई स्टेशन और रूटों पर मोबाइल नेटवर्क के कारण लोगों के मोबाइल फोन में चल रहा कंटेंट या फोन कॉल लगभग थम जाती हैं। हालांकि अब आपको ऐसी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि डीएमआरसी ने एनसीआर में दिल्ली मेट्रो के सभी कॉरिडोर के साथ ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाने का फैसला लिया है। इससे मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को हाई स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी और मेट्रो में इंटरनेट और नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर परेशानी नहीं आएगी।
सबसे पहले इन कॉरिडोर्स में शुरू होगी सुविधा
डीएमआरसी ने फैसला लिया है कि कि ये सुविधा सबसे पहले मजेंटा लाइन और पिंक लाइन में शुरू की जाएगी। मजेंटा लाइन में बोटेनिकल गार्डन से कृष्णा पार्क एक्सटेंशन तक और पिंक लाइन में शिव विहार से मजलिस पार्क तक ये सुविधा मिलेगी। मजेंटा और पिंक लाइन के बाद ये सुविधा चरणबद्ध तरीके से अन्य कॉरिडोर में शुरू की जाएगी। डीएमआरसी के अनुसार, आने वाले छह महीने ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाने का काम पूरा किया जाएगा।
DMRC PARTNERS WITH BECKHAUL DIGITAL TO BRING HIGH-SPEED INTERNET ACROSS METRO ROUTES
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) February 21, 2025
The Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) has signed an agreement with M/s Beckhaul Digital Technologies Pvt. Ltd. to install and maintain a high-speed Optical Fiber Network in all metro corridors… pic.twitter.com/zh0wzW17EE
क्या बोले डीएमआरसी के अधिकारी
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक (जनसंपर्क) अनुज दयाल ने इस बारे में कहा कि DMRC ने इस काम के लिए बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इस कंपनी का ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क बिछाने के साथ-साथ उसके रखरखाव का काम भी होगा। इससे दूरसंचार कंपनियों को भी अपने यूजर्स के लिए हाई स्पीड इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने में मदद मिलेगी।
हाई स्पीड इंटरनेट नेटवर्क से दूर होगी कनेक्टिविटी की दिक्कत
बता दें कि डीएमआरसी के इस फैसले से दिल्ली समेत एनसीआर में पड़ने वाले मेट्रो के पूरे नेटवर्क पर यात्रियों को 5जी नेटवर्क की सुविधा मिल सकेगी। बेकहोल डिजिटल टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी एयरपोर्ट लाइन समेत सभी मेट्रो लाइनों पर लगभग 700 किमी फाइबर ऑप्टिक केबल बिछाएगा। सबसे ज्यादा नेटवर्क की समस्या उन क्षेत्रों में होती है, जहां भूमिगत कॉरिडोर होते हैं। ऑप्टिक फाइबर केबल बिछाए जाने के बाद यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी। ये पहल केंद्र सरकार के डिजिटल कनेक्ट राष्ट्र के दृष्टिकोण को सपोर्ट करने वाली है।
ये भी पढ़ें: Delhi Metro: 2026 तक 44 नए मेट्रो स्टेशन बनाएगी DMRC, जानें किस लाइन पर कितने स्टॉप बनाने की तैयारी