Val Kilmer Death: हॉलीवुड के मशहूर अभिनेता और 'बैटमेन' फेम वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में निधन हो गया है। अभिनेता की मौत का कारण निमोनिया बताया जा रहा है। उनकी मौत से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री और उनके फैंस को गहरा दुख पहुंचा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता का निधन मंगलवार, 1 अप्रैल की रात लॉस एंजेलेस में हुआ, जिसकी पुष्टि उनकी बेटी मर्सिडीज किल्मर ने एसोसिएटेड प्रेस को ईमेल भेजकर की। उनकी मौत की वजह निमोनिया बताई जा रही है। बता दें कि किल्मर ने 'टॉप गन', 'बैटमेन फॉरएवर' और 'टॉम्बस्टोन' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।

कैंसर से जूझ रहे थे किल्मर
साल 2014 में वैल किल्मर को गले में कैंसर का पता चला था, हालांकि लंबे इलाज के बाद यह ठीक हो गया था। लेकिन इस दौरान उन्हें काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा। इस बीमारी का उनकी आवाज पर गहरा असर पड़ा, जिसके चलते उन्हें बोलने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था। 

ये भी पढ़ें- मनोज भारतीराजा की कार्डियक अरेस्ट से मौत: 48 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, शोक में इंडस्ट्री

वैल किल्मर का फिल्मी करियर
वैल किल्मर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1984 में 'टॉप सीक्रेट' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'रियल जीनियस', 'टॉप गन', 'विलो', 'टॉम्बस्टोन' और 'द घोस्ट एंड द डार्कनेस' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों के बीच पहचान बनाई।