Abir Gulaal Teaser: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान ने 'खूबसूरत', 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'कपूर एंड सन्स' में अपनी एक्टिंग से भारत में बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है। अब वह लंबे अरसे बाद एक बार फिर बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं। फवाद खान बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर के साथ रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'अबीर गुलाल' से वापसी कर रहे हैं, जिसकी पहली झलक सामने आ गई है।
मंगलवार को वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर अबीर गुलाल का टीजर शेयर करते हुए फैंस को सरप्राइस दिया। वीडियो टीजर में फवाद एक कार में वाणी के साथ बैठे हुए हैं और फिल्म '1942: ए लव स्टोरी' का गाना 'कुछ ना कहो...' गाते नजर आ रहे हैं। बारिश की रिमझिम बूंदों का मजा लेते हुए दोनों की केमेस्ट्री नजर आ रही है।
फवाद के गाना खत्म करने के बाद वाणी पूछती हैं, "क्या तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो?" जिस पर फवाद जवाब देते हैं, "क्या तुम चाहते हो कि मैं करूं?' टीजर के आखिर में लिखा है, 'प्यार वापस आ रहा है।' वहीं इसके बैकग्राउंड में अरिजीत सिंह की आवाज में नया गाना सुनाई दे रहा है।
इस दिन रिलीज होगी 'अबीर गुलाल'
इसके साथ फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। अबीर गुलाल 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म अबीर गुलाल का निर्देशन आरती एस. बागड़ी ने किया है। इस फिल्म से 9 साल बाद पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान बॉलीवुड में वापसी करने जा रहे हैं।
बताते चलें, 2016 में भारत-पाकिस्तान के बीच राजनीतिक विवादों के बाद भारतीय फिल्मों में काम करने वाले पाकिस्तानी कलाकारों पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि, 2023 में बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों को भारत में काम करने की मंजूरी मिल गई थी।