Salman Khan Eid Party: दबंग अभिनेता सलमान खान की न्यू रिलीज फिल्म 'सिकंदर' (Sikandar) इस वक्त धूम मचा रही है। ईद के जश्न के लिए भाईजान का ये तोहफा फैंस के लिए बेहद खास है। इसी सिलसिले में एक्टर ने ईद के मौके पर खास पार्टी का आयोजन किया, जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे बन-ठन कर पार्टी में शामिल हुए।
सलमान भी अपनी ईद पार्टी में दंबग लुक में शामलि हुए, लेकिन इस बार उन्हें ट्रेडिशनल पठानी कुर्ते में नहीं बल्कि कैजुअल लुक में देखा गया। सलमान खान ने ब्लैक टी-शर्ट के साथ ग्रे जैकेट पेयर की। वहीं उनकी यूनिक जींस काफी लाइमलाइट में रही जिसपर मिक्की माउस कार्टून प्रिंट थे।
31 मार्च को ईद के मौके पर सुपरस्टार सलमान खान ने शानदार पार्टी रखी, जिसमें इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स शामिल हुए। ये पार्टी बॉलीवुड की सबसे बड़ी पार्टीज में से एक होती है, ऐसे में सेलेब्स भी इस मच अवेटेड इवेंट का हिस्सा बनते हैं। सलमान खान की ईद पार्टी में बीती रात रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ पहुंचे।
तो वहीं सोनाक्षी सिन्हा शादी के बाद पहली बार अपने पति जहीर इकबाल संग ईद के जश्न में शामिल हुईं। सोनाक्षी क्रीम- वाइट रंग के कुर्ता-पयजामा आउटफिट में दिखीं, तो वहीं जहीर ऑफ वाइट आउटफिट में हैंडसम लगे।
90 के दशक अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे को ट्रेडिशनल पिंक रंग के सूट में देखा गया जिसमें वह बेहद खूबसूरत लगीं।
सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा पहली बार अपने बेटे के साथ स्पॉट किए गए। भाईजान की ईद पार्टी में शेरा अपने अलग ही स्वैग में नजर आए।