Logo
Who is Swati Mishra Bhajan Ram Aayenge Singer: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। सबसे पहले सरयू तट पर पूजा पाठ होगा। इसके बाद रामलला को नगर भ्रमण कराया जाएगा।

Who is Swati Mishra Bhajan Ram Aayenge Singer: अयोध्या में 22 जनवरी भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजेंगे। यह तारीख 500 सालों के लंबे संघर्ष के बाद आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा करेंगे। इससे पहले सोशल मीडिया भगवान राम के कई गानों से पट गया है। भगवान राम से जुड़े भजन लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं। ऐसे ही एक गाने 'राम आएंगे' को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शेयर किया है। यह गाना स्वाति मिश्रा ने गाया है। 

पीएम मोदी ने क्या लिखा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वाति मिश्रा द्वारा गाए भक्ति गीत 'राम आएंगे' की प्रशंसा की है। पीएम मोदी ने एक्स पर भावपूर्ण भक्ति गीत का एक वीडियो साझा किया और कहा, 'श्री राम लला के स्वागत के लिए स्वाति मिश्रा जी का यह भक्ति भजन मंत्रमुग्ध कर देने वाला है।'

2 महीने में आए 43 मिलियन व्यूज
'राम आएंगे' भक्ति गीत को स्वाति मिश्रा ने पिछले साल अक्टूबर में अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया था। गाने को 43 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

कौन हैं स्वाति मिश्रा?
स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं। उनका घर छपरा के सदर प्रखंड के माला गांव में है। फिलहाल वह मुंबई में रहती हैं। उनका जन्म 10 अप्रैल 1991 में मुंबई में हुआ है। महज 7 साल की उम्र में उन्होंने गायन शुरू किया था। एमोरी यूनिवर्सिटी से पब्लिक हेल्थ में मास्टर डिग्री और ऑनर्स बायोलॉजी में बैचलर डिग्री हासिल करने वाली स्वाति ने संगीत के प्रति अपने जुनून के साथ हायर एजुकेशन भी हासिल की है। 

16 जनवरी से अयोध्या में शुरू होगा अनुष्ठान
अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए 16 जनवरी से अनुष्ठान शुरू हो जाएगा। सबसे पहले सरयू तट पर पूजा पाठ होगा। इसके बाद रामलला को नगर भ्रमण कराया जाएगा। 22 जनवरी की दोपहर शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी। 

5379487