Maha Kumbh fire Incident: प्रयागराज महाकुंभ के मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे आग लग गई। आग शास्त्री ब्रिज के पास सेक्टर 19 के गीता प्रेस कैंप में लगी थी। अधिकारियों के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते वक्त सिलेंडर फट गया था और इसके बाद आग लगी थी, जिसकी चपेट में आने के कारण आसपास के 50 टेंट भी जल गए। हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड हरकत में आई और करीब 1 घंटे में ही इस पर काबू पा लिया।
राहत की बात यह है कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। आग लगने की घटना से कुछ देर पहले ही उन्होंने हेलिकॉप्टर से महाकुंभ मेला क्षेत्र का पूरा जायजा लिया था। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी योगी आदित्यनाथ से इस घटना को लेकर फोन पर बात की।
उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा ने इस घटना को लेकर कहा, 'मैंने अधिकारियों और गीता प्रेस के जिम्मेदारों से मुलाकात की और मुझे जानकारी मिली है कि 3 सिलेंडर फट गए और इससे आग फैल गई। आग पर 20 मिनट के भीतर काबू पा लिया गया था। कैंप में करीब 100 लोग थे लेकिन मां गंगा की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।'
PM Narendra Modi spoke to UP CM Yogi Adtiyanath and inquired about the fire at #MahaKumbhMela2025 in Prayagraj
— ANI (@ANI) January 19, 2025
The fire has been extinguished. No casualties were reported. pic.twitter.com/eRlv2Y7uzy
इस घटना को लेकर एडीजी भानु भास्कर ने कहा, 'आग बुझा ली गई है। कोई जनहानि नहीं हुई है। हर कोई सुरक्षित है। आग लगने का कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन इस संबंध में अभी और जांच की जानी बाकी है।'
#WATCH | प्रयागराज, उत्तर प्रदेश | महाकुंभ मेले में एक जगह आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/ITG9YxxsnV
गीताप्रेस गोरखपुर के ट्रस्टी कृष्ण कुमार खेमका ने कहा, 'कैंप अखिल भारतीय धर्म संघ और गीता प्रेस का संयुक्त शिविर है। हमने इसे बहुत सावधानी से बनाया और सभी को आग से जुड़ी कोई भी गतिविधि करने से मना किया गया था। हमारी पश्चिमी सीमा की ओर का क्षेत्र सर्कुलेटिंग एरिया घोषित किया गया है। मुझे नहीं पता कि प्रशासन ने वह क्षेत्र किसे दिया है, उस तरफ से ही आग हमारी तरफ आई। हमारे पूरे टेंट जल गए। कुछ भी नहीं बचा। भगवान की कृपा से कोई हताहत नहीं हुआ।'
सेक्टर-20 तक पहुंची आग, गीता प्रेस का कैम्प भी चपेट में
महाकुंभ मेले के सेक्टर-19 में आग लगी थी, जो हवा के साथ बढ़ते हुए सेक्टर-20 तक पहुंच गई। गीता प्रेस गोरखपुर का शिविर भी इसकी चपेट में आ गया है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार चल रहा है। एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की 12 से अधिक गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
#WATCH प्रयागराज: DIG वैभव कृष्ण ने कहा, "गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। अखाड़े में आग नहीं लगी है और कोई जनहानि नहीं हुई है। हमारी बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय… https://t.co/eWoFr4IBWj pic.twitter.com/2DdxUhILua
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2025
CM योगी आदित्यनाथ ने लिया जायजा
घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौके पर पहुंचे। अधिकारयों के साथ उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया। साथ ही हर संभव मदद का आश्वासन दिया। DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि आग अखाड़े में नहीं, बल्कि गीता प्रेस के टेंट में आग लगी है। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है। बचाव टीम लगी हुई है। कितनी आग है उसका सर्वे कराया जा रहा है। किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आग काबू में है। आग लगने का कारण जांच का विषय है।
यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में भीषण अग्नि हादसा: घर में लगी आग, परिवार के 4 लोग जिंदा जले; मृतकों में महिला और 3 बच्चे शामिल
जबलपुर: टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में लगी आग
जबलपुर के करमचंद चौक स्थित टीबड़ेवाला कॉम्प्लेक्स में आग लग गई। इसमें काफी नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही 2 दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी। आग में कुछ लोग फंस गए थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। घंटों की मशक्कत के बाद आग बुझा ली गई है। फिलहाल धुआं कम करने का कार्य किया जा रहा है।