Logo
YRKKH Spoiler: ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल में एक के बाद एक सच का खुलासा हो रहा है। अब अरमान की असली मां की एंट्री से एक नया ड्रामा शुरू होने जा रहा है।

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Spoiler 22 January: राजन शाही का पॉपुलर सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai कई सालों से दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। इन दिनों सीरियल में रूप कुमार की एंट्री भयंकर तमाशे हो रहे हैं। वहीं, दूसरी ओर चारू और अबीर की लव स्टोरी ने भी शो में एक नया ट्विस्ट ला दिया है। आज के एपिसोड की शुरुआत में आप देखेंगे कि अरमान को अपनी कार में अभिरा का पर्फ्यूम मिलता है, जिसकी खुशबू से उसे अभिरा की याद आने लगती है और वह रोने लगता है। 

इसके बाद वह ऑफस चला जाता है, जहां मीटिंग में भी वह अभिरो को ही याद करता है। लेकिन इस बीच उसे अपनी मां विद्या की बातें याद आती है और वह कहता है कि मुझे अभिरा को याद नहीं करना है... काम पर ध्यान दें। लेकिन वह और इन सब चीजों के कारण और भी ज्यादा परेशान हो जाता है और मीटिंग को खत्म कर देता है। 

चारू करेगी अबीर का प्रपोजल एक्सेप्ट 
वहीं, दूसरी तरफ आप देखेंगे कि चारु रुही को बताती है कि अबीर ने उसे प्रपोज किया है। लेकिन वो कन्फ्यूज है कि अबीर का प्रपोजल एक्सेप्ट करें या नहीं। इसपर रूही, चारू को समझाती और कहती है यदि तुम अबीर को मना करने वाली हो, तो जरा प्यार से करना। 

ये भी पढ़े-ः  YRKKH: अभिरा-अरमान का रिश्ता खत्म! रूप कुमार की एंट्री से बदल गई शो की कहानी; आएगा बड़ा Twist

इसलिए चारू अबीर से बात करने के लिए जाती है। जहां वह अपनी रिकवरी के लिए एक्सरसाइज कर रहा होता है, लेकिन वह चल नहीं पाता है। जिसे चारू हिम्मत देती है। इससे अबीर अपने पैरों पर खड़ा होकर चलने लगता है। इसे देख चारू उसे गले लगा लेती है और कहती है ये तुम्हारा रिकवरी की तरफ पहला कदम है...मुझे पता था तुम ये कर लोगे। वहीं, बातचीत में चारू अबीर के प्यार का अपना लेगी और अपने दिल की बात का भी इजहार कर देती है।     

अरमान की असली मां और भाई की एंट्री 
सीरियल के लेटेस्ट प्रोमो के अनुसार, रूप कुमार, अभिरा को अरमान से एलमनी मांगने को कहता है लेकिन अभिरा उसे मना कर देगी और गुस्से में उसे पैसों का लालची कहेगी। इसपर रूप व्हील चेयर पर बैठी एक औरत को बाहर लाएगा और कहेगा कि हां मैं हो लालची क्योंकि इलाज के लिए पैसा ही काम आता है.. रिश्ते नहीं। इस औरत के हाथ में अरमान के बचपन की तस्वीर होती है, जिसे देख अभिरा चौंक जाती है। 

बता दें, यह औरत और कोई नहीं बल्कि अरमान की असली मां है, जो मानसिक रूप से कमजोर है। वहीं रूप कुमार अरमान का भाई है। अब देखना दिलचस्प होगा कि अभिरा, अपने अरमान को उसकी असली मां से कैसे मिलाती है और इनकी एंट्री से शो में क्या नया भूचाल आने वाला है। 

5379487