BJP MLA Satish Phaganna: फरीदाबाद में आज यानी 22 जनवरी बुधवार को नाबालिग लड़की की हत्या के मामले में परिवार वालों ने जमकर हंगामा किया है। परिजन ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर डबुआ थाने के बाहर जमकर हंगामा किया, इसके बाद उन्होंने विधायक सतीश फागना ऑफिस के बाहर भी हंगामा किया। मृतका के परिजनों ने ऑफिस के बाहर लगे होर्डिंग फाड़ दिए। होर्डिंग्स को जमीन पर गिराकर उस पर चप्पल-जूते मारे और उस पर कूड़ा तक डाल दिया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, 15 वर्षीय खुशनुमा डबुआ कॉलोनी की रहने वाली थी। 18 जनवरी शनिवार को खुशनुमा अपने घर पर थी। उस दौरान एक पवन नाम का युवक उसके घर में घुस गया था। जिसके बाद पवन ने खुशनुमा गले और चेहरे पर चाकू से वार करके उसकी हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। पुलिस पूछताछ में डबुआ कॉलोनी के रहने वाले अभिषेक ने बताया था कि, पवन काफी समय से खुशनुमा पर शादी का दबाव डाल रहा था। खुशनुमा द्वारा शादी के लिए मना करने पर पवन उसे जान से मारने की धमकी देता था। जिसके बाद परिजन की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।
बता दें कि इससे पहले भी अप्रैल 2024 में पवन खुशनुमा को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। उस समय खुशनुमा के मां के बयान पर पवन के खिलाफ कर लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पवन को 20 अप्रैल 2024 में थाना बिछोर इलाके से गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने खुशनुमा सही सलामत आरोपी के चंगुल से छुड़ा लिया था।
Also Read: ठेकेदार ने इंजीनियर की गला दबाकर की हत्या, कुछ दिन बाद होनी थी शादी
परिजन ने पुलिस को 72 घंटे का समय दिया
खुशनुमा की हत्या के बाद परिजन का आरोप है कि पुलिस इस मामले में लापरवाही बरत रही है। उनका कहना है कि आज उनकी बेटी की हत्या को 4 दिन हो गए हैं। पुलिस ने पवन को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। परिजन का आरोप है कि पवन के साथ उसका साथी भी था, लेकिन केवल पवन के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। खुशनुमा की हत्या के मामले में परिजन ने बीजेपी विधायक सतीश फागना पर भी अनदेखी के आरोप लगाए हैं। परिवार के सदस्य दीनदयाल गौतम का कहना है कि उन्होंने पुलिस को 72 घंटे का वक्त दिया है। उनका कहना है अगर आरोपी को पुलिस 72 घंटे में गिरफ्तार नहीं करेगी तो वह DCP ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे।
Also Read: फरीदाबाद में युवक की हत्या, चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट, खाली प्लॉट में मिला शव