Logo
IAF Agniveervayu Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु इंटेक चरण II परीक्षण के पहले बैच का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

IAF Agniveervayu Admit Card 2024: भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर वायु इंटेक चरण II परीक्षण के पहले बैच का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था वे आधिकारिक वेबसाइट- agnipathvayu.cdac.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें, दूसरे बैच के लिए एडमिट कार्ड 29 जुलाई 2024 को जारी होंगे। 

तीन चरण में देने होंगे एग्जाम 
भारतीय वायु सेना अग्निवीरवायु चयन प्रक्रिया में 3 चरण शामिल होंगे। जिसमें ऑनलाइन एग्जाम, ऑनलाइन टेस्ट, शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) और अनुकूलन क्षमता मेडिकल टेस्ट देने होंगे। 

योग्यताएं 
इस पदों के लिए किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त पॉलिटेक्निक कॉलेज से इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा जरूरी है। इसके साथ ही कुल 50% अंकों के साथ और डिप्लोमा कोर्स में अंग्रेजी में 50% अंक अनिवार्य है। 

आयु सीमा
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष तय की गई है। 

ऐसे करें डाउनलोड 

  • ऑफिशियल वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाना होगा। 
  • अब होमपेज पर उपलब्ध Admit Card के लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद अपना Login Details दर्ज कर सबमिट करें।
  • अब एडमिट कार्ड उम्मीदवार की स्क्रीन पर दिख जाएगा। 
  • इसके बाद चेक कर डाउनलोड कर लें। 
  • अंत में प्रिंटआउट निकाल कर रख लें। 
5379487