Logo
AIIMS Recruitment 2024: इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 9 सितंबर 2024 है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

AIIMS Recruitment 2024: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर (AIIMS Nagpur) में सीनियर रेजिडेंट के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। इस पद के लिए योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट aiimsnagpur.edu.in पर जाकर Apply कर सकते हैं। कुल 60 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

योग्यता
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को मेडिकल क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री जरूरी है। आवेदन पत्र भरने की लास्ट डेट 9 सितंबर 2024 है। इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को चयन के लिए वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर होगा। 

ये भी पढ़े- यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में अप्रेंटिसशिप की निकली भर्ती, जानें योग्यता और आयु सीमा 

आवेदन फीस 
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नागपुर सीनियर रेजिडेंट पद के लिए जनरल, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 500 रुपये फीस तय की गई है।  वहीं एससी, एसटी के उम्मीदवारों को 250 रुपये जमा करना होगा।

वॉक इन इंटरव्यू की डेट 
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी वॉक इन इंटरव्यू 11 सितंबर 2024 को "प्रशासनिक ब्लॉक, एम्स परिसर, मिहान, नागपुर- 441108" के पते पर देंगे। इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को सुबह 9 से 9:30 तक रिपोर्ट करना होगा। चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 11 के अनुसार प्रतिमाह 67700 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। यह भर्ती का टेन्योर 3 वर्ष के लिए है। 

ऐसे करें आवेदन

  • उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट aiimsnagpur.edu.inaiimsnagpur.edu.in पर जाना होगा। 
  • अब 'apply for' विकल्प पर जाकर क्लिक करें।
  • इसके बाद एक फॉर्म ओपन होगा। 
  • इसमें जरूरी Documents, photos और signature अपलोड करें।
  • अब फीस भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें। 
  • अंत में इसका एक प्रिंट निकालकर रख लें।


 

5379487