Logo
Assam Rifles Rally: असम राइफल्स (AR) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती तकनीकी और ट्रेड्समैन पदों के लिए आयोजित की जा रही है।

Assam Rifles Rally: असम राइफल्स (AR) ने ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। यह भर्ती तकनीकी और ट्रेड्समैन पदों के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 मार्च 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से विभिन्न ट्रेडों में कुल 215 पदों को भरा जाएगा।

आवेदन शुल्क
ग्रुप बी पदों के लिए: सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 200 रुपए और ग्रुप सी पदों के लिए: सामान्य/ओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपए देना होगा। वहीं, एससी/एसटी और महिला अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। 

शैक्षिक योग्यता 
शैक्षिक योग्यता पद के अनुसार अलग-अलग है, लेकिन न्यूनतम योग्यता 10वीं पास, आईटीआई या डिप्लोमा (प्रासंगिक क्षेत्र में) होना आवश्यक है।

आयु सीमा
न्यूनतम आयु सीमा 18-21 वर्ष (पदानुसार) और अधिकतम आयु सीमा 23-30 वर्ष (पदानुसार) है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

शारीरिक मानक परीक्षण 
शारीरिक मानक परीक्षण (PST) एवं अन्य प्रक्रियाएँभर्ती प्रक्रिया में पीएसटी, पीईटी और लिखित परीक्षा शामिल होगी, जो सुखोवी (नागालैंड) केंद्र पर आयोजित की जाएगी।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए:
न्यूनतम ऊँचाई: 170 सेमी
छाती: 80-85 सेमी (फैलाव के साथ)

महिला उम्मीदवारों के लिए:
न्यूनतम ऊँचाई: 157 सेमी

ऐसे करें आवेदन

  • असम राइफल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें (यदि लागू हो)।
  • फॉर्म जमा करने के बाद प्रिंटआउट निकाल लें।
5379487