Bihar Police Constable Result: बिहार पुलिस विभाग में निकली कांस्टेबल भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट के इंतजार में हैं। बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी होगा। जिन कैंडिडेट्स ने परीक्षा दी थी वह सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर रिजल्ट (जारी होने के बाद) देख सकते हैं।

कब जारी होगा परिणाम?
सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल की ओर से बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक तारीख तो नहीं बताई गई है, लेकिन माना जा रहा है कि रिजल्ट अक्तूबर के आखिरी हफ्ते में कभी भी जारी किए जा सकते हैं। परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट पर पीडीएफ फॉर्मेट में जारी होंगे। इस पीडीएफ फाइल में उन्हीं उम्मीदवारों के नाम और रोल नंबर होंगे जो इस परीक्षा में पास होंगे।

और भी पढ़ें:- UP Police Constable Result: जल्द जारी होगा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट; जानें लटेस्ट अपडेट

लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट देंगे फिजिकल टेस्ट
बता दें कि बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 के लिए कुल 17,87, 720 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिसमें से 9,63,563 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे। यह परीक्षा कुल 21391 रिक्तियों के लिए आयोजित हुई थी। लिखित परीक्षा में पास होने वाले कैंडिडेट शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए पात्र होंगे।

फाइनल मेरिट लिस्ट में नाम आने पर कैंडिडेट का होगा चयन
लिखित परीक्षा और कट ऑफ मार्क्स में उम्मीदवार के प्रदर्शन के आधार पर कुल रिक्तियों के कुल 5 गुना उम्मीदवारों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। फिजिकल टेस्ट के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाले उम्मीदवारों के लिए अलग से एडमिट कार्ड जारी होंगे। प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर ही जारी होंगे। फिजिकल टेस्ट के साथ-साथ कैंडिडेट्स को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट भी होगा। इसके बाद एक फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। उसमें जिसका नाम होगा वह कांस्टेबल के लिए चयनित होगा।