BPSC TRE 3.0 Exam: सोशल मीडिया में बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती परीक्षा रद्द होनी की खबर वायरल हुई थी। इसके बाद अब बोर्ड ने सफाई देते हुए पेपर रद्द होनी की खबर हो गलत बताया है। आर्थिक अपराध ईकाई(EOU) की जांच में सामने आया था कि शुक्रवार 15 मार्च को हुए BPSC TRE 3 एग्जाम का पेपर एग्जाम से पहले ही लीक हो गया था।
ट्वीट करके दी जानकारी
ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाने के कारण BPSC ने TRE 3 परीक्षा रद्द करने से इन्कार किया। #BPSCTRE3 #PaperLeak pic.twitter.com/0twRJSmMlW
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) March 17, 2024
पेपर लीक के नहीं मिले साक्ष्य
आयोग ने नोटिस में कहा कि दिनांक 15.03.2024 को बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अध्यापक भर्ती परीक्षा (TRE-3.0) के प्रश्न-पत्र के कथित रूप से लीक होने के सम्बंध में दिनांक 16. 03.2024 को आर्थिक एवं साईवर अपराध प्रभाग, बिहार द्वारा प्रतिवेदन उपलब्ध कराया गया। उपलब्ध कराये गये प्रतिवेदन पर आयोग द्वारा की गई समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी है कि दिनांक 15.03.2024 को आयोजित परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व प्रश्न-पत्र लीक होने के सम्बंध में मानक साक्ष्य उक्त प्रतिवेदन में उपलब्ध नहीं है।
200 बच्चों को लिया था हिरासत में
पेपर के बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि TRE-3.0 का पेपर लीक हो गया है। ऐसे में हजारीबाग पुलिस ने लगभग 200 से अधिक परीक्षार्थियों को हिरासत में ले लिया था। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार प्रश्न पत्र पहले ही छात्रों के पास उपलब्ध हो गए थे।