Logo
BPSSC SI Mains 2023 Result Out: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में सब इंस्पेक्टर और सतर्कता विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा।

BPSSC SI Mains 2023 Result Out: बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग (BPSSC) ने उत्पाद शुल्क और पंजीकरण विभाग में सब इंस्पेक्टर और सतर्कता विभाग में पुलिस सब-इंस्पेक्टर के पद का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- bpssc.bih.nic.in. के माध्यम से अपना रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर सकते हैं।

कुल इतने पदों पर होगी भर्ती 
बता दें, इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 64 पदों को भरा जाएगा। जिनमें से 63 खाली पद सब-इंस्पेक्टर प्रोहिबिशन के पद के लिए और 1 रिक्ति पुलिस एसआई विजिलेंस के पद के लिए है।

16 जुलाई को होगी शारीरिक दक्षता परीक्षा 
मेन एग्जाम में कुल 384 उम्मीदवारों को योग्य घोषित किया गया है। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 16 जुलाई को होने वाली शारीरिक दक्षता एग्जाम (PET) राउंड के लिए उपस्थित रहना होगा। प्रवेश पत्र 7 जुलाई को जारी होंगे। main written examination 23 जून, 2024 कुल 1280 उम्मीदवारों के लिए आयोजित की गई थी।

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट-  bpssc.bih.nic.in. पर जाना होगा।
  • इसके बाद front page पर Prohibition Department टैब पर जाएं। 
  • अब SI Mains 2023 Result लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • उम्मीदवार को रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  • रिजल्ट को चेक कर डाउनलोड करें। 
  • आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें। 
5379487