Logo
BPSSC SI 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मार्कशीट जारी कर दी है। पुलिस उप-निरीक्षकों के कुल 1275 खाली पदों को भरा जाएगा। 

BPSSC SI 2023: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ( BPSSC) ने गृह (पुलिस) विभाग, बिहार पुलिस में पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती की मार्कशीट जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती परीक्षा में भाग लिए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपनी मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 9 जुलाई, 2024 को घोषित हुआ था। भर्ती के जरिए पुलिस उप-निरीक्षकों के कुल 1275 खाली पदों को भरा जाएगा। 

27 अगस्त तक कर सकते हैं डाउनलोड
आयोग के मुताबिक, मुख्य लिखित परीक्षा एवं शारीरिक योग्यता/दक्षता परीक्षा के उपरांत अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों का परीक्षाफल 9 जुलाई को जारी किया गया था। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के प्राप्तांक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। अभ्यर्थी परीक्षा का रोल नंबर/रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि डालकर अपना प्राप्तांक देख सकते हैं। यह उम्मीदवार 27 अगस्त तक मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं। 

चयन प्रक्रिया
बता दें, इस पद के लिए उम्मीदवारों को 6 चरण पास करना होगा। सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा देनी होगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा पास करना होगा, और पीएमटी/पीईटी परीक्षा, मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के आधार पर चयन किया जाएगा। दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

ऐसे करें डाउनलोड

  • उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाना होगा।
  • होमपेज पर, बिहार पुलिस टैब के अंतर्गत Police Si Mark Sheet 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना लॉगिन विवरण दर्ज कर सबमिट करें।
  • इसके बाद मार्कशीट चेक कर लें और डाउनलोड करें।
  • आखिरी में भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
5379487