Rajasthan Police Constable Bharti: राजस्थान में पुलिस की भर्ती का इंतजार करने वाले युवाओं के लिए अच्छी खबर है। गृह विभाग में कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्तियां कराने की मंजूरी दी है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

पुलिस विभाग में भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय ने आरएसी बटालियन ने एक लेटर जारी कर जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त चल रहे पदों की जानकारी मांगी है। लेटर जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: कर्मचारी राज्य बीमा निगम में निकली 200 पदों पर भर्ती; सैलरी 1 लाख से ज्यादा, ऐसे करें आवेदन 

कैसे होगी भर्ती
राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 6500 पदों भर्ती निकाली जा रही है। जिसमें सबसे पहले रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा। रिटन टेस्ट देने वाले अभ्यर्थी का नाम शार्ट लिस्ट में आने के बाद फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जायगा। फिजिकल टेस्ट क्लियर करने पर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराया जाएगा। उसके बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार होगी। कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में आवेदन करने के लिए समान पात्रता परीक्षा सेकेंडरी लेवल पास करना जरूरी है।

शारीरिक मापदंड
पुरुष अभ्यर्थियों की लंबाई - 169 सेमी
महिला अभ्यर्थियों की लंबाई - 152 सेमी
छाती बिना फुलाए - 81 सेमी
छाती फुलाकर - 86 सेमी

आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 साल के बीच होनी जरूरी है। हालांकि आरक्षित श्रेणी वाले उम्मीदवार की उम्र 28 साल से ज्यादा होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने की छूट दी जाएगी।