भोपाल( संजीव सक्सेना)। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने शिक्षकों की चयन परीक्षा के लिए किए जाने वाले आवेदनों की अंतिम तिथि में बढ़ोतरी कर दी है। माध्यमिक शिक्षकों के विषयवार 7929 पदों पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा आयोजित की जा रही है। वहीं प्राथमिक विद्यालयों में खेल व संगीत शिक्षक के पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू की गई थी।
अब 20 तक कर सकेंगे Apply
मप्र कर्मचारी चयन मंडल ने प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के आवेदन की तारीख अब 20 फरवरी तक बढ़ा दी है। ईएसबी की ओर से प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा के लिए आवेदन करने की तारीख में 10 दिन की बढ़ोतरी से अब अभ्यर्थी 20 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 16 से बढ़ाकर 25 फरवरी की गई है।
दो पाली में होगी एग्जाम
अभ्यर्थियों ने आवेदन की तारीख बढ़ाने की मांग की थी। यह चयन परीक्षा 20 मार्च से शुरू होकर दो पारियों में आयोजित की जाएगी। पहली पारी की परीक्षा सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी पारी में दोपहर तीन से शाम 5 बजे तक आयोजित होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले पहुंचना होगा