CG Vyapam Job 2024: छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए मात्र 2 दिनों का समय बचा हुआ हैं। अगर आप भी CG SET परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं, तो 9 जून 2024 तक छत्तीसगढ़ व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा की तिथि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आधिकारिक रूप से जारी की जाएगी। इसके अलावा अभ्यर्थियों को परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए CG SET एडमिट कार्ड भी जारी किया जाएगा।
CG Vyapam Job: महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा में आवेदन करने की लास्ट डेट 9 जून तक ही है। इसके बाद आवेदन में सुधार के लिए विंडो 10 जून से लेकर 12 जून तक खुली रहेंगी। छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा 21 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। CG SET परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित होगी। पहला पेपर सुबह 10:00 बजे से 11:15 तक होगा। वहीं दूसरा पेपर 02:00 बजे से 04:15 तक चलेगा।
CG Vyapam Job: इन पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ वेबसाइट परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा जारी छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी जो छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और टीचर के पदों हेतु आवेदन करना चाहते हैं। उन सभी अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है। सभी अभ्यर्थी CG SET आवेदन पत्र भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
छत्तीसगढ़ राज्य पात्रता परीक्षा अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर और टीचर के पदों हेतु आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी और EWS को 700 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं SC/ST को भी 700 रूपए आवेदन शुल्क देना होगा।
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले आधिकारिक अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें।
- उसके बाद विभाग की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
- लॉगिन या रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- उसके बाद अपनी पूरी जानकारी दर्ज करें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।