Logo
Delhi DELED 2024 Exam: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने शुक्रवार को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (Delhi DELED) परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है। Delhi DELED 2024 एडमिट कार्ड 26 मई, 2024 को जारी होगा।

Delhi DELED 2024 Exam: राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने शुक्रवार को डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन परीक्षा (Delhi DELED) परीक्षा तारीख का ऐलान कर दिया गया है। एससीईआरटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, दिल्ली डीईएलईडी 2024 सीबीटी परीक्षा 30 मई 2024 को आयोजित की जाएगी। बता दें, Delhi DELED 2024 एडमिट कार्ड 26 मई, 2024 को जारी होगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scertdelhi.admissions.nic.in पर जाकर  दिल्ली डीएलएड सी.बी.टी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Delhi DELED  एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रजिस्टेशन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। दिल्ली  डीएलएड एडमिट कार्ड 2024 परीक्षा के दिन लाना अनिवार्य है। यह अनिवार्य दस्तावेज है। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के बिना एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं होगी।

संपादन विकल्प
नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर के अलावा उम्मीदवार डेटा के लिए संपादन विकल्प उपलब्ध हैं, जिन्हें बदला नहीं जा सकता। हालांकि, ऑनलाइन फॉर्म 19 मई तक भर सकते हैं। और उसके बाद प्रवेश प्रक्रिया के किसी भी चरण में कोई संशोधन की अनुमति नहीं होगी। सभी उम्मीदवार जिन्होंने कक्षा 12 पूरी कर ली है, वे इस आवेदन अवधि के दौरान आवेदन पत्र में अपने कक्षा 12 के अंक अपडेट कर सकते हैं।

परीक्षा पैटर्न
Delhi DELED डीएलएड 2024  कंप्यूटर आधारित परीक्षण (CBT) मोड में ऑनलाइन आयोजित होगी। परीक्षा में 150 अंकों के 150 प्रश्न होंगे। परीक्षा 2 घंटे की अवधि के लिए हिंदी और अंग्रेजी दोनों में आयोजित होगी। परीक्षा में गलत उत्तरों के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।

5379487