Logo
Sarkari Naukari: गुजरात हाई कोर्ट  ने स्टेनोग्राफर, सेक्शन ऑफिसर और कंप्युटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है।

Sarkari Naukari: गुजरात हाई कोर्ट  ने स्टेनोग्राफर, सेक्शन ऑफिसर और कंप्युटर ऑपरेटर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे कोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट ‘hc-ojas.gujarat.gov.in’ पर जाकर APPLY कर सकते हैं। 

कुल 1318 पद पर होगी भर्ती
इन पदों पर अप्लाय करने की आखरी तारीख 15 जून, 2024 तय की गई है। वहीं, उम्मीदवार 17 से 19 जून, 2024 के बीच एप्लिकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। बता दें, कुल 1318 पद पर भर्ती की जाएगी। 

फीस भुगतान
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 1000, 1500, 2500 रूपए पोस्ट के अनुसार भुगतान करना होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती 

  • कोर्ट अटेंडेंट - 208
  • कोर्ट मैनेजर - 21
  • गुजराती स्टेनो ग्रेड II - 214
  • गुजराती स्टेनो ग्रेड III - 307
  • प्रॉसेस सर्वर या बेलिफ - 210
  • इंग्लिश स्टेनोग्राफर - 54
  • उप अनुभाग अधिकारी (DSO) - 122
  • कंप्युटर ऑपरेटर - 148
  • ड्राइवर - 34


ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार को ऑफिशियल वेबसाइट hc-ojas.gujarat.gov.in पर जाना होगा। 
  • होम पेज पर मौजूद 'Current Jobs' पर जाकर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद  “Apply Now” पर क्लिक कर दें। 
  • अब “New Candidate Registration Here” पर Clic कर दें। 
  • इसके बाद अपने क्रेडेंशियल भरें। रजिस्ट्रेशन पूरी तरह से कंप्लीट करें।
  • अब पोर्टल पर application number और पासवर्ड दर्ज करके एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा। 
  •  फाइनल सबमिशन के बाद एक बार चेक कर लें। 
     
5379487