Logo
भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट पद के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट रहेगी।

ICG AC Recruitment 2024: रक्षा मंत्रालय के अधीन भारतीय तटरक्षक बल (ICG) ने सहायक कमांडेंट (ग्रुप 'ए' राजपत्रित अधिकारी) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 05 दिसंबर, 2024 से 24 दिसंबर, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।  इस भर्ती के माध्यम से जनरल ड्यूटी (GD) और तकनीकी शाखाओं में 140 खाली पद को भरना है।

योग्यता
जनरल ड्यूटी (GD):

 जनरल ड्यूटी पद के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री अनिवार्य है, जिसमें 10+2 स्तर पर भौतिकी और गणित विषय शामिल हों। वहीं, आयु इस पद के लिए उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई, 2000 और 30 जून, 2004 के बीच रखा गया है।

तकनीकी शाखा:
इस पद के लिए उम्मीदवारों के पास नौसेना वास्तुकला, मैकेनिकल, मरीन, ऑटोमोटिव, मेक्ट्रोनिक्स या संबंधित क्षेत्रों जैसे विषयों में इंजीनियरिंग की डिग्री मांगी गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों का जन्म 01 जुलाई, 2000 और 30 जून, 2004 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच तय किया गया है।

आवेदन शुल्क 
भारतीय तटरक्षक सहायक कमांडेंट पद के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। वहीं एससी/एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से छूट रहेगी।

ये भी पढ़ें- BHEL Bhopal Vacancy 2024: भेल में निकली 151 पदों पर भर्ती, ऐसे करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन 

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर उम्मीदवार को जाना होगा।
  • अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भरें।
  • आवेदन पत्र भर कर फोटो और हस्ताक्षर सहित दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का जमा करें (यदि लागू हो)।
  • अंत में आवेदन पत्र को जमा कर दें।
  • भविष्य के लिए आवेदन पत्र की एक कॉपी लेकर रख लें।
5379487