Logo
JKSSB Constable Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से शुरू होगी।

JKSSB Constable Recruitment 2024: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने कांस्टेबल पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कांस्टेबल के 4002 पदों को भरा जाएगा।

इन पदों के लिए रजिस्ट्रेशन 30 जुलाई से शुरू होगी। आवेदन करने की लास्ट डेट 29 अगस्त, 2024 है। इसके अलावा, जो अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें संघ राज्य क्षेत्र जम्मू-कश्मीर का मूल निवासी होना आवश्यक है।  

आवश्यक दस्तावेज
उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर में एडमिट कार्ड/रोल नंबर कार्ड/स्लिप का प्रिंटआउट लाना होगा। इसके अलावा, उन्हें कम से कम दो हालिया (6 महीने से अधिक पुरानी नहीं) पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो और एक वैध मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा, जैसे- आधार कार्ड/ई-आधार का प्रिंटआउट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, स्कूल/कॉलेज/यूनिवर्सिटी आई-कार्ड लाने होंगे।

आवेदन शुल्क
जनरल वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 700 रुपये है। एससी, एसटी-1, एससी-2 और ईडब्ल्यूएस के लिए शुल्क 600 रुपये जमा करना होगा। शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन

  • अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट- jkssb.nic.in . पर जाना होगा। 
  • अब पोर्टल पर log in करें और "अन्य" बटन पर जाकर क्लिक करें।
  • JK Police Exam-2024 में कांस्टेबल (कार्यकारी) पुरुष और महिला" का चयन करें 
  • अब आवेदन लिंक पर क्लिक कर दें। 
  • आखरी में आवेदन पत्र भर कर जमा कर दें। 
5379487