Logo
MPPSC SFS Mains 2023 Registration: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ने SFS Mains 2023 के लिए आवेदन तिथियां स्थगित कर दी है।

MPPSC SFS Mains 2023 Registration: एमपीपीएसी ने राज्य वन सेवा मेन्स परीक्षा का रजिस्ट्रेशन तिथियां स्थगित कर दी है। इस भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अब 25 अप्रैल से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए उम्मीदवार को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। बता दें आवेदन की लास्ट डेट14 मई, 2024 निर्धारित की गई है।

परीक्षा तिथि
इस भर्ती की मुख्य परीक्षा 30 जून को आयोजित की जाएगी। इसका समय दोपहर 12.00 बजे से 3.00 बजे तक तय किया गया है। वहीं, एडमिट कार्ड 23 जून 2024 को जारी किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी के आवेदकों को आवेदन शुल्क 800 रुपये देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर)/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये शुल्क जमा करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
आवेदक सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर, 'ऑनलाइन आवेदन करें' पर जाकर क्लिक करें।
'राज्य पात्रता परीक्षा (एसईटी) 2024 के लिए विज्ञापन (विज्ञापन संख्या 01/सेट/परीक्षा/2024), दिनांक 15/03/2024' के आगे दिए गए लिंक पर क्लिक कर दें।
पोर्टल पर अपना  Registration कर आवेदन के साथ आगे बढ़ें। 
अब SET 2024 को चुनें और फॉर्म को भर दें।  
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करके सबमिट कर दें।
आखरी में एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।

jindal steel jindal logo
5379487