NABARD Office Attendant 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) ने ग्रुप 'सी' सेवा के तहत ऑफिस अटेंडेंट के 108 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की है। यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है जो 10वीं पास हैं और सरकारी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

आवेदन प्रक्रिया और अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर, 2024 है। इच्छुक उम्मीदवारों को NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। भर्ती परीक्षा 21 नवंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी, इसलिए समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।

पात्रता मापदंड
इस पद के लिए पात्र होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (एसएससी/मैट्रिकुलेशन) उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), दिव्यांग (PwBD) और भूतपूर्व सैनिक (EXS) श्रेणियों के उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट दी जाएगी, जो सरकारी नियमों के अनुसार है।

आवेदन शुल्क
अनुसूचित जाति/जनजाति (SC/ST), दिव्यांग (PwBD) और भूतपूर्व सैनिक (EXS): ₹50
अन्य श्रेणी के उम्मीदवार: ₹500

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले NABARD की आधिकारिक वेबसाइट nabard.org पर जाएं।
  • होमपेज पर "करियर नोटिस" टैब पर क्लिक करें।
  • "ऑफिस अटेंडेंट" भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया शुरू करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म को जमा कर दें।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर लें।