Logo
PMC Junior Engineer Jobs 2024: पुणे नगर निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए कुल 113 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

PMC Junior Engineer Jobs 2024: सरकारी नौकरी की चाहत में बैठे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। पुणे नगर निगम की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी  नोटिफिकेशन के अनुसार, 100 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक साइट pmc.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार 5 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। 

इंजीनियरिंग डिग्री जरूरी
पुणे नगर निगम की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस पद के लिए कुल 113 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। जिनमें जूनियर इंजीनियर सिविल के पद शामिल किया गया हैं। इस भर्ती अभियान में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा पास होना जरूरी है। 

उम्र सीमा
पुणे नगर निगम में निकली इस भर्ती  के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 वर्ष से 38 वर्ष के बीच रखी गई है। वहीं, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को सरकारी नियम के अनुसार छूट रहेगी। 

आवेदन शुल्क भरें
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 1 हजार रुपये का शुल्क देना होगा। जबकि आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क  में छूट रहेगी। उन्हें 900 रुपये का भुगतान करना होगा। 

ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थी को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
अब उम्मीदवार को होमपेज पर जा कर लिंक पर क्लिक करना होगा। 
उम्मीदवार के सामने नया पेज ओपन होगा। 
अब अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
इसके बाद उम्मीदवार अपना हस्ताक्षर, पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ अपलोड कर दें। 
इसके बाद उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान कर दें। 
अब उम्मीदवार फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। 
आखरी में उम्मीदवार आवेदन पत्र को डाउनलोड कर रख लें। 

5379487