Logo
RPF Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आरपीएफ कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली गई है। सरकार के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है।

RPF Constable and SI Recruitment 2024: भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड(RRB) की तरफ से आरपीएफ कांस्टेबल(RPF Constable) और सब इंस्पेक्टर(RPF Sub-Inspector) के पदों के लिए नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है। इस पद के इच्छुक उम्मीदवार आरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट rpf.Indianrailways.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं।

पहले PIB ने बताया था फेक
प्रेस सूचना ब्यूरो ने 26 फरवरी को एक्स पर ट्वीट करते हुए इस विज्ञापन को फर्जी बताया था। हलाकी अब इसको सरकार के रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित किया गया है।

RPF recruitment

आरपीएफ 2024 वैकेंसी डिटेल्स
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड के द्वारा रेलवे सुरक्षा बल(RPF) के तहत लगभग 4660 भर्तियां निकली गई हैं। आरपीएफ कांस्टेबल के 4208 पदों पर भर्ती शामिल है। वहीं सब इंस्पेक्टर के 452 पदों पर भर्तियां की जाएगी।

और भी पढ़ें: RO ARO Exam: यूपी कांस्टेबल भर्ती के बाद क्या RO-ARO परीक्षा भी होगी निरस्त?; जानें क्या है अपडेट

15 अप्रैल से कर सकेंगे अप्लाई
आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर 15 अप्रैल 2024 से ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 14 मई निर्धारित की गई है।

आयु सीमा
आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की आयु सीमा 20 वर्ष से 28 वर्ष तक निर्धारित की गई है। वहीं आरपीएफ के कांस्टेबल पद के लिए तय आयु सीमा 18 वर्ष से 28 वर्ष है।

शैक्षिक योग्यता
आरपीएफ भर्ती 2024 के कांस्टेबल पद के इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास की डिग्री होना जरूरी है। वहीं सब इंस्पेक्टर के पद के लिए मान्यता प्राप्त बोर्ड से स्नातक यानी ग्रेजुएट होना जरूरी है।

और भी पढ़ें:  20 और 21 जून को होगी कांस्टेबल परीक्षा? भर्ती बोर्ड ने किया खुलासा

आरपीएफ कांस्टेबल सैलरी
रेलवे पुलिस भर्ती में चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को आरपीएफ कांस्टेबल पद के लिए 21700/- वेतनमान और भत्ते मिलने की उम्मीद है। जबकि आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर (SI) के लिए वेतन और भत्ते 35400/- रुपये होंगे।

आरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया
स्टेज-1:
कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) लिखित परीक्षा
स्टेज-2: शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक माप परीक्षण (PMT) 
स्टेज-3: दस्तावेज़ सत्यापन
स्टेज-4: मेडिकल जांच

5379487