Logo
आयोग ने स्कूल शिक्षक के कुल 2129 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जिनमें से हिंदी विषय के लिए 288 खाली पद, अंग्रेजी 327, गणित 694, विज्ञान 350, सामाजिक विज्ञान 88, संस्कृत 309, पंजाबी 64 और 9 खाली पदों पर भर्ती होगी।

RPSC Teacher Recruitment 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वरिष्ठ शिक्षक पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस भर्ती के लिए  आवेदन करने वाले उम्मीदवारों आरबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी, जो 24 जनवरी तक चलेगी।

कुल खाली पदों की संख्या
बता दें, आयोग ने स्कूल शिक्षक के कुल 2129 खाली पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी की गई है। जिनमें से हिंदी विषय के लिए 288 खाली पद, अंग्रेजी 327, गणित 694, विज्ञान 350, सामाजिक विज्ञान 88, संस्कृत 309, पंजाबी 64 और 9 खाली पदों पर भर्ती होगी।

शैक्षिक योग्यता:
संबंधित विषयों के साथ ugc द्वारा मान्यता प्राप्त स्नातक या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का व्यावहारिक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

आयु सीमा : 
अभ्यर्थी की आयु 1 जनवरी 2026 को 18 से 40 वर्ष के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

परीक्षा पैटर्न 
भर्ती परीक्षा में दो परीक्षाएं होंगी, अर्थात् पेपर I और पेपर II। पेपर I 200 अंकों का होगा और पेपर II 300 अंकों का होगा। पेपर I में 100 multiple choice questions होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे होगी। पेपर II में 150 multiple choice questions होंगे और प्रश्न पत्र की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी। दोनों पेपर में माइनस मार्किंग लागू होगी। प्रत्येक गलत उत्तर पर, उस विशेष प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंक काटा जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य/अनारक्षित श्रेणी के उम्मीदवार को 600 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि SC/ST/OBC/PWBD और अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को आवेदन के समय 400 रुपये का भुगतान करना होगा।

5379487