Logo
RRB ALP Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट स्टेज-1 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट (RRB ALP Result 2025) जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RRB ALP Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट स्टेज-1 भर्ती परीक्षा के रिजल्ट (RRB ALP Result 2025) जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार आरआरबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आरआरबी मुंबई के वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ़ फॉर्म पर उपलब्ध है। सीबीटी-2 के लिए चयनित उम्मीदवारों का 15 डिजिट रोल नंबर दिया गया है।

ऑफिशियल नोटिस के मुताबिक, गुरुवार (27 फरवरी 2025) को दोपहर 3 बजे के बाद प्रत्येक उम्मीदवार का स्कोरकार्ड उपलब्ध हो जाएगा। सीबीटी-1 परीक्षा देशभर के विभिन्न शहरों में 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक हुई थी। 

कोलकाता, बिलासपुर और सिलीगुड़ी के रिजल्ट
कोलकाता, बिलासपुर और सिलीगुड़ी क्षेत्रों के लिए आरआरबी एएलपी परिणाम उनकी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर जारी कर दिए हैं। इन क्षेत्रों के उम्मीदवार जो सीईएन 01/2024 के तहत पहले कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी 1) में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक आरआरबी वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम देख सकते हैं।

परीक्षा परीणाम चेक करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक 

बिलासपुर रीजन के परिणाम यहां करें चेक 

सिलीगुड़ी रीजन के परिणाम यहां करें चेक 

कोलकाता रीजन के अभ्यर्थी यहां चेक करें रिजल्ट 

RRB ALP के 18,799 पदों पर भर्तियां

  • रेलवे ने अपने विभिन्न बोर्डों के लिए सहायक लोको पायलट के 18,799 पदों पर भर्तियां निकालीं थीं। जिसके लिए देशभर से लाखों अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। 25 नवंबर 2024 से 29 नवंबर 2024 तक देश के विभिन्न शहरों में सीबीटी-1 परीक्षा हुई। जिसके रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं।
  • इन अभ्यर्थियों की चयन प्रक्रिया 5 चरणों में होनी है। सीबीटी-1 और सीबीटी-2 के बाद कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा (सीबीएटी) होगी। फिर दस्तावेज़ सत्यापन (डीवी) और चिकित्सा परीक्षा (एमई) में भी पास होना जरूरी है। 
jindal steel jindal logo
5379487