Ghaziabad Road accident: गाजियाबाद में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। जिसमें एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। जबकि इस घटना में कई लोगों के घायल होने की भी सूचना है। यह हादसा मसूरी थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 9 अंडरपास के पास हुआ।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय बस स्टैंड पर खड़ी थी और चालक बस के अंदर मौजूद नहीं था। अचानक, बस अपने आप आगे बढ़ने लगी और सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया।
VIDEO | A metro electric bus ran over six people at Masuri bus stand in Ghaziabad earlier today, after which the bus driver fled the spot. The injured have been rushed to the hospital. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 26, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/tLdYiO1QUq
गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ की
हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साई भीड़ ने बस में तोड़फोड़ कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात को नियंत्रित किया। इसके बाद, पुलिस ने बस को हटवाकर इलाके को खाली कराया।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। शुरुआती जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि बस के ब्रेक फेल हो गए होंगे या फिर किसी तकनीकी खराबी के चलते यह हादसा हुआ। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।