Logo
RRC CR Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। कुल 2424 खाली पदों को भरा जाएगा।

RRC CR Recruitment 2024: सरकारी नौकरी का सपना देख रहें युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने मध्य रेलवे में अप्रेंटिस के खाली पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। बोर्ड ने अप्रेंटिस पद के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योग्य उम्मीदवार 15 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट rrccr.com पर विजिट करना होगा। कुल 2424 खाली पदों को भरा जाएगा। 

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 100 रुपये शुल्क देना होगा। वहीं महिला और अन्य वर्ग के लिए आवेदन नि:शुल्क होगा। बता दें कि इन भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी। इस पर सिलेक्शन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा। इस के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।

आयुसीमा और योग्यता
इस पद के लिए उम्मीदवारों की उम्र 15 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा में 5 साल की छूट मिलेगी। इसके अलावा ओबीसी वर्ग को भी आयु में 3 साल की छूट रहेगाी। शैक्षिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों ने कक्षा 10 वीं कम से कम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास किया हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में राष्ट्रीय व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (NCVT) या राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद (SCVT) में सर्टिफिकेट होना आवश्यक है।  

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrccr.com पर जाएं।
  • इसके बाद RRC CR Apprentice Recruitment 2024 के लिए  दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब Registration Form में मांगी गई सभी जानकारी को भरें। 
  • फॉर्म को भरें ने के बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें। 
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म सब्मिट करने से पहले आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म की एक कॉमी डाउनलोड करें और प्रिंट आउट कर लें।
5379487