Logo
RRC WR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के जरिए पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस के 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी।

RRC WR Apprentice Recruitment 2024: रेलवे भर्ती सेल, पश्चिमी रेलवे ने अपरेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती के जरिए पश्चिमी रेलवे अपरेंटिस के 5,000 से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट-rrc-wr.com पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। बता दें, रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू होगी और उम्मीदवार 22 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। 

योग्यता 
इस पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेशन या कक्षा 10 पास होना अनिवार्य है। 

आयु सीमा 
इस पद के लिए आयु सीमा 15 वर्ष से  24 वर्ष तय की गई है। जिन आवेदकों के SSC/ITI रिजल्ट अधिसूचना की डेट तक प्रतीक्षित हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं। NCVT/SCVT से संबद्ध ITI प्रमाणपत्र अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन मेरिट सूची के आधार पर होगा, जो मैट्रिकुलेशन [न्यूनतम 50% (कुल) अंकों के साथ] और ITI परीक्षा दोनों में आवेदकों द्वारा प्राप्त अंकों के प्रतिशत का औसत लेकर तैयार की जाएगी, जिसमें दोनों को समान महत्व दिया जाएगा। आवेदकों का फाइनल सलेक्शन मूल प्रशंसापत्र और मेडिकल फिटनेस प्रमाणपत्रों के सत्यापन के अधीन होगा।

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए देना होगा, जो वापस नहीं किया जाएगा। SC/ST/PWD/महिला आवेदकों को शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। 

5379487