RUHS Medical Officer Recruitment 2024: राजस्थान विश्वविद्यालय स्वास्थ्य विज्ञान (RUHS) द्वारा मेडिकल ऑफिसर के 1480 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  शुरू कर दी गई है। लगभग तीन साल बाद इन पदों पर भर्ती की घोषणा की गई है। यह भर्ती पहले सितंबर 2024 में आई थी, लेकिन इसे रोका गया और बाद में पदों की संख्या में वृद्धि की गई। अब 1220 की जगह कुल 1480 पदों पर भर्ती होगी। ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट18 फरवरी 2025 है, जबकि आवेदन फॉर्म में करेक्शन 25 फरवरी से 26 फरवरी 2025 तक किया जा सकेगा।  

परीक्षा 4 अप्रैल को होगी
चयनित उम्मीदवारों की परीक्षा 4 अप्रैल 2025 से आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही, आरएमसी (Rajasthan Medical Council) का अपलोड करने की प्रक्रिया 5 अप्रैल से 6 अप्रैल 2025 तक चलेगी। आवेदन www.ruhsraj.org पर किया जा सकता है।

आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 22 से 45 के बीच तय की गई है। इसके अलावा, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

योग्यता 
आरयूएचएस मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों के पास एम.बी.बी.एस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा, राजस्थान मेडिकल काउंसिल में रजिस्टर्ड कैंडिडेट इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवारों को देवनागरी लिपि में लिखि हिन्दी का व्यवहारिक ज्ञान एंव राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना भी जरूरी है। अधिक जानकारी उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को 5000 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं राज्य के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 2500 रुपए का आवेदन शुल्क जमा करना होगा। 

वेतनमान
एक वर्ष तक प्रोबेशन पीरियड (Probation Period) में अभ्यर्थियों को 39,300 रुपए प्रतिमाह वेतन में मेडिकल भत्ते के रूप में 17,400 रुपए प्रति माह जोड़कर कुल 56700 रुपए सैलरी दी जाएगी। 

ऐसे करें आवेदन

  • ऑफिशियल वेबसाइट ruhsraj.org पर जाएं।
  • इसके बाद 'apply online' लिंक पर क्लिक करके आवेदन करें।
  • मांगी गई जानकारी दर्ज करें आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद अब सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड कर दें।
  • अंत में आवेदन पत्र सबमिट कर आगे की आवश्यकता के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।