Haryana Staff Selection Commission: हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने प्रदेश में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (सीईटी) 2025 की परीक्षा के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। प्रदेश में जल्द ही ग्रुप-सी और ग्रुप-डी के सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसको लेकर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से उन डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट जारी की गई है, जो रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के लिए जरूरी हैं।
एचएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने खुद इसकी जानकारी दी है। अगर आप भी सीईटी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपको ये डॉक्यूमेंट्स अभी से तैयार रखने होंगे। इससे आपको रजिस्ट्रेशन के समय कोई समस्या नहीं होगी। एग्जाम से जुड़ी जानकारी देते हुए चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही सीईटी में वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था भी शुरू होगी।
कौन से डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए हैं जरूरी?
आयोग की ओर से जारी की गई लिस्ट के मुताबिक, युवाओं को कुल 14 डॉक्यूमेंट तैयार करने होंगे। ये डॉक्यूमेंट्स रजिस्ट्रेशन के लिए बहुत जरूरी हैं। इसमें मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट (डेट ऑफ बर्थ के साथ), एससी सर्टिफिकेट (वंचित अनुसूचित जातियां और अन्य अनुसूचित जातियां), अच्छी क्वालिटी का लेटेस्ट फोटो, स्कैन किए गए सिग्नेचर, एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट (उम्र में छूट पाने के लिए), दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट जरूरी है।
इसके अलावा एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) के लिए डिस्चार्ज सर्टिफिकेट और परिवारों के सदस्यों का एलिजिबिलिटी सर्टिफिकेट, स्वतंत्रता सेनानी के बच्चों का सर्टिफिकेट, हरियाणा बोनाफाइड सर्टिफिकेट (अगर हो), लेटेस्ट इकोनॉमिक वीकर सेक्शन सर्टिफिकेट, स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, आधार कार्ड और परिवार पहचान पत्र (पीपीपी) शामिल हैं।
आप सभी भावी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि CET-2025 का रजिस्ट्रेशन जल्द ही शुरू होने जा रहा है,अतः आप सभी से अनुरोध है कि आप अपने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार रखें ताकि रजिस्ट्रेशन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
— Himmat Singh (@advhimmatsingh) February 14, 2025
रजिस्ट्रेशन हेतु आवश्यक डॉक्यूमेंट नीचे दिए गए हैं। pic.twitter.com/mQotOhUByL
खुद से फॉर्म भरने की सलाह
बता दें कि आयोग के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सलाह दी है कि युवा खुद ही अपने रजिस्ट्रेशन का फॉर्म भरें, जिससे रजिस्ट्रेशन में गलती गलती न होने पाए। उन्होंने कहा कि किसी दूसरे से अपना फॉर्म न भरवाएं। उन्होंने आयोग अनुभव साझा करते हुए बताया कि कुछ सालों में आयोग ने यह अनुभव किया है कि युवाओं द्वारा दूसरों से भरवाए गए फॉर्म में हुई गलती होने की वजह से उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है और नौकरी से हाथ धोना पड़ जाता है। ऐसे में खुद से फॉर्म भरें।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सीईटी में जल्द ही वन टाइम रजिस्ट्रेशन की सुविधा शुरू की जाएगी। इससे युवाओं को ज्यादा सुविधा होगी। बता दें कि वन टाइम रजिस्ट्रेशन सिस्टम के बाद अगर किसी छात्र ने 10वीं की परीक्षा पास की है, तो वह सीईटी के लिए रजिस्ट्रेशन करेगा। फिर इसके बाद जब वह 12वीं पास करेगा, तो उसे दोबारा रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं होगी। सिर्फ उसे अपनी मार्कशीट अपडेट करनी होगी।
ये भी पढ़ें: हरियाणा के लोगों को बड़ा झटका: अब नहीं मिलेंगे सस्ते फ्लैट्स, सैनी सरकार ने बंद की योजना