SSC GD Constable Result 2025: स्टाफ सलेक्शन कमिशन (SSC) द्वारा SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 का परिणाम जल्द ही घोषित किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), एसएसएफ, असम राइफल्स के राइफलमैन (GD), और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के सेपॉय के पदों के लिए परीक्षा दी है, वे अपना परिणाम SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। 

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन:

इस परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच किया गया था। कंप्यूटर आधारित इस परीक्षा में कुल 160 अंक थे, जिसमें 80 प्रश्न थे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित थे। परीक्षा की अवधि 60 मिनट थी और यह अंग्रेजी, हिंदी सहित 13 क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की गई थी। इन भाषाओं में असमिया, बांगला, गुजराती, कन्नड़, कोंकणी, मलयालम, मणिपुरी, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू शामिल हैं। 

उत्तर कुंजी और आपत्तियां:

SSC ने 4 मार्च 2025 को परीक्षा की अस्थायी उत्तर कुंजी जारी की थी। उम्मीदवारों को 9 मार्च 2025 तक उत्तर कुंजी पर आपत्तियां दर्ज करने का अवसर दिया गया था।

खाली पदों की संख्या 

SSC GD कांस्टेबल परीक्षा के माध्यम से कुल 39,481 पदों के लिए भर्ती की जा रही है। इनमें CAPFs (Central Armed Police Forces), SSF (Special Security Forces), Assam Rifles और Narcotics Control Bureau (NCB) के कांस्टेबल पद शामिल हैं। 

  ऐसे करें चेक

1. सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट www.ssc.gov.in पर जाएं।

2. "Result" सेक्शन में जाएं और वहां से "SSC GD Constable Result 2025" लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना रोल नंबर और अन्य आवश्यक विवरण भरें।

4. परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।