Logo
बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने एक बार फिर से युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है। BTSC ने डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है।

BTSC Recruitment: बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने एक बार फिर से युवाओं के लिए सुनहरा अवसर दिया है। BTSC ने डेंटिस्ट, ड्रेसर, फार्मासिस्ट और जनरल मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 8 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया BTSC की आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध है।

खाली पदों की संख्या 
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 7274 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसका विवरण इस प्रकार है:

  1. फार्मासिस्ट – 2473 पद
  2. जनरल मेडिकल ऑफिसर – 667 पद
  3. ड्रेसर – 3326 पद
  4. डेंटिस्ट – 808 पद

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

1. फार्मासिस्ट
अभ्यर्थी का 12वीं (10+2) उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से डिप्लोमा इन फार्मेसी (भाग I, II और III) पास होना अनिवार्य है। और बिहार फार्मेसी काउंसिल में पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) अनिवार्य है।

2. जनरल मेडिकल ऑफिसर

उम्मीदवार के पास एमबीबीएस (MBBS) की डिग्री होनी चाहिए। इसके साथ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) या राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री प्राप्त होनी चाहिए। और आवश्यक मेडिकल रजिस्ट्रेशन पूरा किया होना चाहिए।

3. ड्रेसर
मैट्रिक (10वीं) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। और बिहार सरकार या मान्यता प्राप्त संस्थान से सीएमडी (CMD) प्रमाण पत्र प्राप्त होना चाहिए।

4. डेंटिस्ट
अभ्यर्थी के पास बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) की डिग्री होनी चाहिए। और भारतीय दंत चिकित्सा परिषद (DCI) से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री अनिवार्य है।

आयु सीमा
न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष (पदों के अनुसार अलग-अलग) अधिकतम आयु सामान्य पुरुष की 37 वर्ष और सामान्य महिला की 40 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्गों के लिए नियमानुसार छूट उपलब्ध है। 

ऐसे करें आवेदन 

  • उम्मीदवार BTSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • अपने इच्छित पद के लिंक पर क्लिक करें।
  • मांगी गई जानकारी भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क जमा करें और फॉर्म को अंतिम रूप से सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन की प्रिंट कॉपी सुरक्षित रखें।
     
5379487