Logo
SSC GD Constable Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 में होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा।

SSC GD Constable Exam 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 में होने वाली एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों, एसएसएफ, असम राइफल्स और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही पदों की भर्ती की जाएगी। परीक्षा का आयोजन 4 फरवरी से 28 फरवरी 2025 तक किया जाएगा। 

परीक्षा शेड्यूल 
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 का आयोजन विभिन्न तिथियों पर किया जाएगा। परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। पहले परीक्षा केंद्र की जानकारी देने वाली 'एग्जाम सिटी स्लिप' जारी की जाएगी, उसके बाद आधिकारिक 'हॉल टिकट' उम्मीदवारों को उपलब्ध कराया जाएगा। उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

आवश्यक दिशा-निर्देश
परीक्षा केंद्र पर कुछ खास नियमों का पालन करना होगा। परीक्षा में मोबाइल फोन, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, लेखन सामग्री, नोटबुक आदि की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई उम्मीदवार इन चीजों को लेकर परीक्षा केंद्र में प्रवेश करता है और वह पकड़ा जाता है, तो उसे परीक्षा सेंटर से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा, उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ एक फोटो युक्त आधिकारिक पहचान पत्र भी लेकर जाना होगा।ॉ

यह भी पढ़ें- अग्निवीर वायु भर्ती के लिए आवेदन की आज अंतिम तिथि, 12वीं पास तुरंत करें पंजीकरण; जानें प्रक्रिया

परीक्षा पैटर्न:
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न के 2 अंक होंगे। गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन की प्रक्रिया लागू होगी। परीक्षा चार सेक्शन में विभाजित होगी:

  1. सेक्शन A: सामान्य बुद्धि और तर्क (20 प्रश्न)
  2. सेक्शन B: सामान्य ज्ञान और जागरूकता (20 प्रश्न)
  3. सेक्शन C: प्रारंभिक गणित (20 प्रश्न)
  4. सेक्शन D: अंग्रेजी/हिंदी (20 प्रश्न)
     
5379487