SSC GD Exam City: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने 2025 में होने वाली जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी है। खासकर उन उम्मीदवारों के लिए जो 4, 5, 6 और 7 फरवरी 2025 को परीक्षा में शामिल होंगे। उम्मीदवार अब अपनी परीक्षा केंद्र (एग्जाम सिटी) की स्लिप को SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं और उसी के आधार पर यात्रा की योजना बना सकते हैं।
इस दिन आएगा एडमिट कार्ड
एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 की तारीख पहले ही जारी की जा चुकी है। जिन उम्मीदवारों ने पंजीकरण करवा लिया है, वे अपनी परीक्षा केंद्र और एडमिट कार्ड संबंधित जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके प्राप्त कर सकते हैं। आयोग के अनुसार, एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा, जबकि परीक्षा केंद्र (एग्जाम सिटी स्लिप) परीक्षा से दस दिन पहले उपलब्ध कराई जाएगी। उदाहरण के तौर पर, अगर परीक्षा 10 फरवरी 2025 को निर्धारित है, तो एग्जाम सिटी स्लिप 1 फरवरी 2025 को जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड 6 फरवरी 2025 को उपलब्ध होगा।
परीक्षा पैटर्न
एसएससी जीडी परीक्षा में कुल 80 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। इस परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है, यानी प्रत्येक गलत उत्तर पर 0.25 अंक की कटौती की जाएगी। परीक्षा का स्तर और संबंधित जानकारी SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है, जहां से उम्मीदवार अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- एसएससी जीडी परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानें एग्जाम पैटर्न और दिशानिर्देश
ऐसे करें एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड
- सबसे पहले SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- "Latest News" सेक्शन में जाएं और "SSC GD City Slip 2025" लिंक पर क्लिक करें।
- अब, अपनी पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि जैसी लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद, एग्जाम सिटी स्लिप स्क्रीन पर दिखाई देगी।
- स्लिप को ध्यान से देखें और डाउनलोड करके भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें।