Logo
SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग ने जीडी कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परिणाम देख सकते हैं।

SSC GD Result 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF), एसएसएफ में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2024 में सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया हैं। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

वेबसाइट पर जल्द अपलोड होंगे नंबर
कर्मचारी चयन आयोग ने महिला और पुरुष उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग मेरिट सूची के रूप में नतीजे घोषित किए हैं। मेरिट सूची में रोल नंबर, नाम और श्रेणी जैसे विवरण शामिल हैं। उम्मीदवारों के नंबर जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।

3.46 लाख अभ्यर्थियों का मेरिट लिस्ट में नाम
बता दें कि पुरुषों में 3 लाख 08 हजार 76 अभ्यर्थियों ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है जबकि महिलाओं में 38 हजार 328 ने फिजिकल टेस्ट के लिए क्वालिफाई किया है।

वर्ग वाइज देखें कितने अभ्यर्थी हुए पास
सफल पुरुष अभ्यर्थियों में 1,31,875 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग के हैं। जबकि ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 26507, एसटी कैटेगरी के 47697, ओबीसी कैटेगरी के 31981 और एक्‍स-सर्विसमैन के 2285 अभ्यर्थी हैं। वहीं सफल महिला अभ्यर्थियों में 17,138 अभ्यर्थी अनारक्षित वर्ग की हैं। ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 3096, एससी कैटेगरी के 5984, एसटी कैटेगरी के 3696, ओबीसी कैटेगरी के 8410 और एक्‍स-सर्विसमैन कैटेगरी के 4 अभ्यर्थी हैं।

एसएससी ने विभिन्न अर्धसैनिक बलों की 26,146 कांस्टेबल जीडी पदों पर भर्ती के लिए एसएससी जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) परीक्षा 2024 आयोजित की थी।

न्यूनतम योग्यता अंक
उम्मीदवारों को भर्ती परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम योग्यता अंक हासिल करने होंगे। परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को न्यूनतम 30%, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 25% और एससी या एसटी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 20% अंक हासिल करने होंगे।

परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर, चयनित उम्मीदवार शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET) और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) के लिए आगे बढ़ेंगे। PET और PST चरण के लिए अर्हता प्राप्त करने वालों को फिर मेडिकल परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जाएगा।

SSC GD Constable Result  2024 ऐसे चेक करें

  • सबसे पहले वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज में "SSC GD Constable Result  2024" लिंक पर क्लिक करें। 
  • नए पेज में मेरिट लिस्ट की पीडीएफ स्क्रीन पर ओपन होने के बाद इसमें अपना रोल नंबर सर्च करें।
  • इस PDF में जिस अभ्यार्थी का नाम दिख रहा है, उन्हें ही अगले चरण के लिए योग्य माना जाएगा।
5379487