UP Police Bharti Last Date Apply: यूपी पुलिस में कांस्टेबल पदों के लिए पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की तरफ से रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट है। जिन लोगों ने अपना आवेदन जमा नहीं किया है, वे uppbpb.gov.in पर अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वहीं फीस जमा करने और आवेदन में सुधार की आखिरी तारीख 18 जनवरी 2024 है।
लास्ट डेट को बढ़ाने की मांग
कांस्टेबल भर्ती में शामिल होने के लिए कई उम्मीदवार ऐसे हैं, जो अपने जाति प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर परेशान हैं। इसी वजह से कई लोगों की आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है, इसलिए ये लोग पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।
10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने रिक्त 60,244 कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकली थी। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पात्र होने के लिए कम से कम 10वीं पास होना चाहिए और उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 400 रुपये का भुगतान करना होगा। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन लिंक उपलब्ध कराया गया है।
फॉर्म में करें सुधार
आवेदन भरने वाले उम्मीदवार 17 जनवरी और 18 जनवरी 2024 को अपने एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन संभावित 18 फरवरी को होगी। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के लिए करें आवेदन
- यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा।
- वेबसाइट के होम पेज पर Latest Recruitments पर क्लिक करें।
- इसके बाद पुलिस कांस्टेबल भर्ती की लिंक आपको दिख जाएगी।
- इसमें क्लिक करके आप अपनी मांगी गई जानकारी भर सकेंगे।
- इसके बाद आपको फीस जमा करने का ऑप्शन शो करेगा।
- फीस जमा करने के बाद आपको कुछ डॉक्युमेंट्स अपलोड करने पड़ेगे। अपलोड करने के बाद ही आपको फॉर्म पूरा हो पाएगा।