Logo
election banner
UP Police कांस्टेबल भर्ती की पुनःपरीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुई थी। उम्मीदवार कल भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे।

UP Police Answer Key 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने मंगलवार यानी, 10 सितंबर को यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की के संबंध में महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। भर्ती बोर्ड ने इस नोटिस में answer key जारी करने की तिथियों बताई हैं। बता दें, बोर्ड कल, यानी 11 सितंबर से यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी करना शुरू करेगा।

इन तिथियों पर जारी होगी आंसर की
बता दें, UP Police कांस्टेबल भर्ती की पुनःपरीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को हुई थी। उम्मीदवार कल भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आंसर की डाउनलोड कर सकेंगे। बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, 23 अगस्त परीक्षा की आंसर की 11 सितंबर को, 24 सितंबर की परीक्षा की आंसर की 12 सितंबर को, 25 अगस्त की परीक्षा की आंसर की 13 सितंबर को, 30 अगस्त की परीक्षा की आंसर की 14 सितंबर को और 31 अगस्त की परीक्षा की आंसर की 15 सितंबर को जारी होगी। 

ऑनलाइन दर्ज करें आपत्ति
भर्ती बोर्ड के मुताबिक, यदि किसी भी उम्मीदवार को आंसर की में कोई त्रुटि मिलती है, तो वह इसके खिलाफ ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकता है। आपत्ति दर्ज करने के लिए आपको वेबसाइट पर उपलब्ध संबंधित लिंक पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि और प्रश्नपुस्तिका क्रमांक की सहायता से लॉगिन करना होगा।

5379487